महराजगंज: सड़क चौड़ीकरण के नाम पर फरेंदा नगर पंचायत ने बढ़ाई जनता की परेशानी, जानिये यह करतूत

ऐसा प्रतीत होता है, जैसे फरेन्दा नगर पंचायत ने इन दिनों जनता को परेशान करने का नया तरकीब निकाल रखा हो। जनता की सुविधाओं के नाम पर जनता को ही परेशानी में डाला जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 June 2021, 4:35 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महराजगंज): फरेन्दा नगर पंचायत की करतूत को लेकर यहां के लोगों में भारी आक्रोश पनपता दिख रहा है। जनता के लिये सुविधाओं के नाम पर लोगों को जिस तरह की नई परेशानी में डाला जा रहा है, उसने जिम्मेदारों के दायित्वों को कटघरे में खड़ा कर दिया है। सड़क चौड़ीकरण के नाम पर यहां सड़क के दोनों तरफ गिट्टियां फैलाकर छोड़ दी गईं है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत फरेंदा की इस कार्यप्रणाली से लोगों में काफी आक्रोश है।

जानकारी के अनुसार नगर पंचायत आनंद नगर में सड़क चौड़ीकरण के काम को 18 महीने बीत जाने के बाद भी गति नहीं मिल पा रही है। जिससे रोजाना सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों, दुकानदारों व आम लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। लगभग एक वर्ष पहले आनन-फानन में सड़क के किनारे खुदाई कर चौड़ाई बढ़ाकर गिट्टी फैलाई गई थी, आलम यह है कि गिट्टियां आज भी जस की तस पड़ी हुई है।

सड़क पर फैली गिट्टियां राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। सड़क पर दिन भर मिट्टी के गुबार उड़ते रहते हैं, जिससे वाहन चालकों को सामने की सड़क देखने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। वही खाने-पीने का सामान भी धूल से पट जाता है। जिससे दुकानदार आए दिन परेशान होते रहते हैं। कई बार तो गिट्टियां उड़कर वाहनों से टकरा जाती हैं, जिससे हर समय बड़े हादसे का खतरा बना रहता है। 

नगर वासियों द्वारा संबंधित विभाग के लोगों से कई बार इसकी शिकायत भी की गई, परंतु कोई सुनवाई नहीं हो सकी। पैसों का आभाव बताकर इस कार्य को लगभग साल भर पहले से बंद कर दिया गया है। पूछे जाने पर अधिशाषी  अधिकारी कहते हैं कि जल्द ही दूसरी किस्त जारी होते ही सड़क का काम पूरा करा लिया जाएगा। नगर के लोगों का कहना है प्रशासनिक उदासीनता एवं जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के चलते नगर में सड़क पर गिट्टी फैलाकर बदहाली की स्थिति बनी हुई है। 

डाइनामाइट न्यूज ने जब अधिशासी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह से पूछा कि आधे अधूरे कार्य के लिये अब तक कितना भुगतान किया गया  है?  इस सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि फाईल देखकर बतानी पड़ेगी कितना भुगतान हुआ है। उन्होंने कहा कि वह अभी महराजगंज जिला अधिकारी के मीटिंग में है। अब देखना यह है कि पिछले 18 महीने से आधे अधूरे कार्य को क्या वर्तमान नगर अध्यक्ष के कार्यकाल में पूरा कर लिया जाएगा? 

Published : 
  • 23 June 2021, 4:35 PM IST

Related News

No related posts found.