महराजगंज पंचायत चुनाव की मतगणना की खबरें सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज पर, जानिये ये ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

कल यानि दो मई को उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव की मतगणना होनी है। हर बार की तरह इस बार भी महराजगंज की जनता को मतगणना, चुनाव परिणाम और संबंधित खबरों से सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज रूबरू करवायेगा। जानिये मतगणना से संबंधित जरूरी अपडेट

मतगणना की अंतिम तैयारियों में जुटा प्रशासन
मतगणना की अंतिम तैयारियों में जुटा प्रशासन


महराजगंज: उत्तर प्रदेश में गांव की सरकार को बनाने के लिये संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना कल यानि दो मई को होनी है। इसके लिये प्रशासन द्वारा सभी तरह की जरूरी तैयारियां कर ली गई है और कुछ स्थानों पर अंतिम तैयारियां जारी है। हर बार की भांति इस बार भी डाइनामाइट न्यूज आपको और अपने पाठकों को महराजगंज में पंचायत चुनाव की मतगणना से जुड़ी खबरों को सबसे पहले बतायेगा। प्रशासनिक तैयारियों के साथ ही डाइनामाइट न्यूज ने भी इस महकवरेज की अपनी सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली है।

शनिवार दोपहर को एक मतगणना स्थल का जायजा लेते डीएम और एसपी

मतगणना से जुड़ा आज का ताजा अपडेट बताने से पहले हम आपको यह भी बताना चाहते हैं कि आप हमसे हमारे तमाम माध्यमों से जुड़कर भी कल मतगणना का ताजा अपडेट पा सकेंगे। इसके लिये आप हमसे हमारे निम्न तरीके से जुड़ सकते हैं।

1) मोबाइल ऐप: https://www.dynamitenews.com/mobile

2) बेबसाइट: https://hindi.dynamitenews.com

3) फेसबुक: www.facebook.com/DynamiteNewsMaharajganj

4) ट्विटर: https://twitter.com/DNHindi को फॉलो करके

अब हम आपको बता रहे हैं कल होने वाली मतगणना से जुड़े कुछ ताजा और खास अपडेट, जो निम्न तरह से हैं। 

मतगणना से पहले सुरक्षा का जायजा लेती पुलिस-प्रशासन टीम


1)    जनपद में कल 404 टेबलों पर मतगणना की जायेगी। सदर ब्लॉक में 32, मिठौरा-40, निचलौल-40, सिसवा-32 और घुघली में 36 टेबल बनाये गये हैं।

2)    प्रत्येक न्याय पंचायत में चार-चार टेबल होंगे। 

3)    प्रत्येक टेबल पर चार मतगणना अधिकारी मतों की गिनती करेंगे।

4)    मतगणना के लिये 12 जोनल मजिस्ट्रेट, 12 आरओ एवं एआरओ भी मतगणना में लगाये गये हैं।

5)    कुल 1012 सुपरवाइजर, 1012 सहायक प्रथम, 1012 द्वितीय, 1012 तृतीय तथा 1012 मतगणना अधिकारी व कार्मिक अधिकारी इस पूरी प्रक्रिया में भाग लेंगे।

6)    संपूर्ण मतगणना प्रकिया की हर जगह वीडियोग्राफी की जायेगी।

7)    मतगणना दो शिफ्टों में होगी। पहली सुबह से शाम 8 बजे और दूसरी शाम को 8 बजे अगले दिन सुबह 8 बजे तक।

8)    जनपद में सभी मतगणना केंद्रों पर तैयारियां पूरी हो चुकी है, कुछ पर अंतिम तैयारियां जारी है।

9)    जिलाधिकारी डा. उज्जवल कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता तैयारियों समेत तमात तरह के व्यवस्थाओं का अधिकारियों और टीम के साथ लगातार जायजा ले रहे हैं।

10)    सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन द्वारा कड़े प्रबंध किये गये हैं। मतगणना स्थल पर कोविड-19 प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन होगा और मतगणना में भाग लेने वाले उम्मीदवारों और एजेंटों को कोविड-19 RT-PCR जांच/ नैगेटिव रिपोर्ट जरूरी है।










संबंधित समाचार