महराजगंज: नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर मानव श्रृखंला बनाकर दिलाई गई यातायात नियमो का शपथ

डीएन संवाददाता

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर सेामवार को जिले भर में मानव श्रृखंला बनाकर यातायात नियमों का पालन के लिए लोगो को जागरूक किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

मानव शृंखला बनाते स्कूली बच्चे
मानव शृंखला बनाते स्कूली बच्चे


महराजगंजः नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर सोमवार को मानव श्रृखंला बनाकर स्कूली छात्र.छात्राओं ने यातायात नियमों के पालन के लिए राहगीरों व वाहन चालकों को जागरूक किया। इस मौके पर बच्चों ने यह सीख दी कि बिना हेलमेट के वाहन चलाना हर किसी के लिए खतरनाक है। अपने को सुरक्षित रखने के लिए सबके लिए यातायात नियमों का पालन करना जरूरी है। 

जिला मुख्यालय पर सक्सेना चैराहा कोतवाली स्टेट बैंक उद्योग चैराहा टेढ़वा कुटी जिला कलेक्टेृट बस स्टेशन सहित हर चैराहों पर विभिन्न स्कूलों के बच्चें और बच्चिया मानव श्रृखंला बनाकर खडे़ नजर आए। इस दौरान बच्चों ने हर आने.जाने वाले राहगीरों व वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। मानव श्रृखंला में जिला प्रशासन के सभी अधिकारी सहित जिला मुख्यालय स्थित सभी स्कूलों के छात्र.छात्राएं मानव श्रृखंला में शामिल रहे। 


डाइनामाइट न्यूज धानी संवाददाता के अनुसार महेश राम अशोक कुमार कन्या इंटर कालेज और ब्राइट वे एकेडमी धानी मुख्य बाजार गुरूकुल एकेडमी सहित दर्जन भर विद्यालयों के छा़त्र-छात्राओं ने करीब दो किलोमीटर लंबी मानव श्रृखंला बनाई। खंड शिक्षा अधिकारी हेमन्त मिश्र ने यातायात नियमों का शपथ दिलाया। जिला पंचायत सदस्य राहुल शर्मा, गोपाल सिंह, चौकी प्रभारी, अनूप तिवारी, विकास अग्रहरि आदि मौजूद रहे। मिठौरा बीआरसी के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृखंला बनाकर चैराहे से बीआरसी गेट होते हुए सिन्दुरिया की तरफ दो किलोमीटर लंबी दूरी तय की। इस दौरान वि़द्यालय के अध्यापक व अध्यापिकाए मानव श्रृखंला में शामिल रहे। 

फरेंदा में मनी नेताजी सुभाष चन्द बोस की जयंती
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता फरेंदा के अनुसार सिविल कोर्ट फरेंदा में नेता जी सुभाष चन्द बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई। अधिवक्ताओं ने नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण की। शहादत को याद करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर अध्यक्ष प्रेम कुमार सिंह सुरेन्द्र पांडेय एमएम श्रीवास्तव ओमप्रकाश पांडेय सहित तमाम संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे। चन्द्रा चिल्डेृन स्कूल आनंद नगर में भी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर प्रबंधक सुधेश मोहन श्रीवास्तव जगमोहन मिश्र राजेश साहनी सहित विद्यालय के सभी स्टाफ मौजूद रहे।










संबंधित समाचार