Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: नौतनवा में लगातार बढ़ रही गिद्धों की तादाद, देखने को उमड़ रही भीड़, क्षेत्र में कई चर्चाएं जोरों पर

देश में गिद्धों की गिरती तादाद पारिस्थितिकी तंत्र के लिये बड़ी चुनौती मानी जा रही है। लेकिन यूपी के महराजगंज जनपद के नौतनवा क्षेत्र से एक बड़ी खुशखबरी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: नौतनवा में लगातार बढ़ रही गिद्धों की तादाद, देखने को उमड़ रही भीड़, क्षेत्र में कई चर्चाएं जोरों पर

नौतनवा (महराजगंज): जनपद के नौतनवा-ठूठीबारी मार्ग पर पुरैनिहा गांव के पास सड़क किनारे गिद्धों का झुंड कौतूहल का विषय बना हुआ है। यहां लगातार बढ़ गिद्धों की तादाद बढ़ती जा रही है। दर्जनों की संख्या में मौजूद गिद्धों को देखने के लिए यहां लगातार भीड़ भी उमड़ रही है।

गिद्धों की लगातार बढ़ती संख्या को लेकर कुछ लोगों का कहना रहा कि गिद्धों की मौजूदगी वायुमंडल के स्वच्छ होने का प्रतीक है। कुछ लोग इन्हें हिमालयन गिद्ध बता रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि पलायन के चलते गिद्ध यहां आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- महराजगंज जिले की बड़ी खबर: SDM नौतनवा दिनेश कुमार मिश्र का गैर जनपद तबादला, हुआ प्रमोशन बने ADM 

पुरैनिहा गांव के पास बुधवार को गिद्धों का नया झुंड देखने को मिला। गिद्धों की मौजूदगी को पहले तो लोगों ने किसी अन्य पक्षियों का झुंड समझा, लेकिन लेकिन गिद्ध के समूह जब आसमान में मडराने लगे तो उन्हें देखने के लिए कई राहगीर रुक गए।

यह भी पढ़ें- कोल्हुई कस्बे में टला भीषण अग्निकांड, जानिये बृजमनगंज रोड का ये हैरान करने वाला मामला 

बुजुर्गों ने बताया कि करीब दो दशक पहले अचानक गिद्धों की संख्या कम होने लगी थी। बीच में तो इन्हें विलुप्त मान लिया गया था। अब एक बार फिर से गिद्ध देखने को मिले हैं। कुछ युवाओं ने बताया कि वह तो परिवार के लोगों से ही इस पक्षी के बारे में सुने थे। गिद्धों के झुंड को हर व्यक्ति अपने कैमरे में कैद किया। कुल मिलाकर जनपद में गिद्धों की मौजूदगी चर्चा का विषय बनी हुई है।

Exit mobile version