Maharajganj: विकास भवन में बनेगा नया कांफ्रेंस हाल, DM ने रखीं नीव

जिलाधिकारी ने विकास भवन में लाखों रुपए की लागत से सभागार निर्माण की नीव रखी है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Updated : 9 October 2024, 4:59 PM IST
google-preferred

महराजगंज: विकास भवन प्रांगड़ में नए सभागार और कांफ्रेंस हाल का निर्माण होना है, जिसकी नींव मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की मौजूदगी में जिलाधिकारी अनुनय झा ने रखी है। यह निर्माण ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के द्वारा कराई जाएगी।

97.63 लाख रुपए की लागत से होना है निर्माण

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यह निर्माण 97.63 लाख रुपए की लागत से बननी है, जिसका ठेका मेसर्स रमेश चंद्र पटेल को मिला है। ठेकेदार द्वारा 30 जुलाई 2025 तक काम पूरा कर के विभाग को हैंडोवर करना होगा।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Published : 
  • 9 October 2024, 4:59 PM IST