महराजगंज: युवक ने भगाई नाबालिग लड़की, पुलिस ने पिता को हिरासत में लिया

बरगदवा थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की को भगाने का मामला सामने आया है, घटना के बाद पुलिस ने आरोपी के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 April 2018, 4:11 PM IST
google-preferred

महराजगंज: बरगदवा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को भगाने का मामला सामने आया है। जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी लड़के के पिता को पुलिस थाने में बुलाया, जिससे घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है। लड़की के पिता ने थाने में तहरीर देते हुए कहा कि उसकी नाबालिक लड़की को गांव का ही एक लड़का बहला फुसला कर भगा ले गया। 

नरायनपुर निवासी लड़की के पिता रमेश यादव ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि जब वो सुबह सोकर उठे तो देखा कि उनकी लड़की घर पर नहीं थी। इसके बाद वो उस लड़के के घर पर गये जिस पर उन्हें संदेह था। लड़के से पिता से पूछताछ की तो लड़का घर से गायब था। 

इस घटना के बाद लड़की के पिता ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी के पिता को थाने पर बुलाकर पूछताछ कर रही है। इस सम्बन्ध में बरगदवा प्रभारी थाना ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही इसपर कार्यवाई होगी। 

No related posts found.