महराजगंज: जनपद के सिसवा में दिनदहाड़े युवक पर चाकू से हमला होने से हड़कंप मच गया। शुक्रवार को हुई इस घटना में घायल युवक कोठीभार थाने के गेरमा का निवासी है। हमले के तुरंत बाद युवक को आनन-फानन में घायल अवस्था में पीएचसी ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया गया।
यह भी पढ़ें: ‘महराजगंज-पाप-कांड’ के तीन साल पूरे, देखिये भ्रष्टाचारी आईएएस अमरनाथ उपाध्याय का 13 सितंबर 2019 को किया गया ‘महा-पाप’
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जिस युवक ने हमाला किया था उसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रतनपुरा गांव का रहने वाला है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।