Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj: सिसवा में सुरक्षा के घेरे में हुआ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन

सिसवा में सुरक्षा के घेरे में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन हो रहा है। युवतियों व महिलाओं ने माता के पालकी की डोर खींची और नम आंखों से विदाई दी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj: सिसवा में सुरक्षा के घेरे में हुआ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन

सिसवा: शारदीय नवरात्रि के 9 दिनों के बाद सिसवा (Siswa) में स्थापित लगभग चार दर्जन मां दुर्गा (Maa Durga) की प्रतिमा का विसर्जन बड़ी ही धूमधाम से खेखड़ा नाले में कर दिया गया। इसी कड़ी में विसर्जन के दौरान किसी तरह की अनहोनी से बचने के लिए सुरक्षा (Security) के कड़े इंतजाम किये गए। सोमवार को सिसवा नगर व क्षेत्र में स्थापित करीब चार दर्जन दुर्गा प्रतिमाएं को पूर्व की भांति परंपरागत तरीके से अपराह्न बारह बजे इस्टेट परिसर में एकत्र होनी शुरू हुईं।

इसके बाद इस्टेट परिवार द्वारा देवी प्रतिमाओं का पूजन अर्चन करने के पश्चात पुलिस प्रशासन द्वारा वितरित किए गए नंबरों के अनुसार क्रमबद्ध होकर श्रीराम जानकी मंदिर, हट्ठी माता मंदिर, काली माता मंदिर, सायर माता मंदिर, भुअरी माता मंदिर, बनारसी कटरा, फलमंडी, दूरभाष केंद्र रोड, लोकायन दुर्गा पूजा समिति, इस्टेट चौक, संस्कृत पाठशाला, जायसवाल नगर, कोठीभार सहित अन्य समितियों की प्रतिमाएं ढोल नगाड़ों के साथ नगर में निकला गया। 

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया विसर्जन

विसर्जन जुलूस इस्टेट परिसर से निकलकर श्रीराम जानकी मंदिर रोड, अमरपुरवां तिराहा, गोपाल नगर, मीर शिकारी मुहल्ला, हॉस्पिटल रोड, पुरानी पुलिस चौकी, रेलवे स्टेशन रोड, श्रीश्याम मंदिर, मस्जिदिया ढाला, जैनी छपरा, बीजापार होते हुए देर शाम खेखड़ा घाट पर पहुंचा। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ देवी दुर्गा के प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पूरा सिसवा नगर खाकी के साए में लैस रहा।

बड़ी संख्या में तैनात रहा पुलिस बल

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कोठीभार प्राभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह दस थानों के प्राभारी निरीक्षक, दो दर्जन निरीक्षक व ढाई दर्जन उपनिरीक्षक, महिला थाना प्रभारी प्रियंका मौर्या दो दर्जन महिला कांस्टेबल, डेढ़ सौ कॉन्स्टेबल एवं दो प्लाटून पीएसी संग बीस एसएसबी नगर के जवान नगर के चप्पे-चप्पे पर मुश्तैदी से तैनात रहे।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा, अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी निचलौल शैलेंद्र गौतम, सीओ निचलौल अनुज कुमार सिंह, तहसीलदार राजेश श्रीवास्तव व लेखपाल अखिलेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

दुर्गा पूजा विर्सजन में पहुंचे एडिशनल एसपी अतिश कुमार व एडीएम पंकज वर्मा

बजरंगबली एवं शंकर-पार्वती की झांकी 

माता के विसर्जन जुलूस के दौरान विभिन्न समितियों द्वारा निकाली गई माता की पालकी यात्रा तथा हट्ठी माता मंदिर समिति एवं स्वर्णकार समिति द्वारा निकाली गई राधा-कृष्ण, भगवान शंकर संग अघोरी नृत्य एवं बजरंगबली की झांकी सहित नगर के गोपाल नगर तिराहे पर माता काली, महालक्ष्मी व माता सरस्वती की महाआरती श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रही।

दुर्गा पूजा महोत्सव

डीजे की धुन पर थिरकते रहे युवा 

पूर्वांचल में मशहूर सिसवा नगर का दुर्गा पूजा महोत्सव अपने आप में एक अलग ही स्थान रखता है। सोमवार को दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान सिसवा नगर की कुछ समितियों ने डीजे की व्यवस्था की थी, जिसमें भक्ति भजनों के धुन पर नगर के युवा पूरे दिन अबीर-गुलाल उड़ाकर भक्ति की मस्ती में थिरकते रहे।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version