महराजगंज: फरेंदा सीएचसी में तैनात स्वास्थ्यकर्मी की इस करतूत से महिलाओं में भारी रोष, जानिये हैरान करने वाला मामला

फरेंदा सीएचसी में तैनात एक स्वास्थ्यकर्मी की करतूत को लेकर महिलाओं का रोष बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही चर्चाओं का भी बाजार गर्म हो उठा है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट में जानिये पूरा मामला

Updated : 4 February 2021, 1:47 PM IST
google-preferred

महराजगंज: फरेंदा सीएचसी में तैनात एक स्वास्थ्यकर्मी की करतूत से महिलाओं में काफी रोष देखा जा रहा है। इस स्वास्थ्यकर्मी पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पर महिलाओं खासकर महिला चिकित्सकों और वकीलों को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की, जिसकी चारों तरफ आलोचना की जा रही है। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में तैनात एक ब्लॉक प्रतिरक्षण अधिकारी पर कुछ लोगों ने महिलाओं को लेकर एक अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि ब्लॉक प्रतिरक्षण अधिकारी ने व्हाट्सएप ग्रुप में एक महिला डॉक्टर की फोटो के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी लिखी। यह पोस्ट और इसकी स्क्रीन शॉट वायरल होने लगी है।

डाइनामाइट न्यूज को नाराज महिलाओं और कुछ लोगों द्वारा इस पोस्ट की स्क्रीन शॉट भेजी गई। इस पोस्ट में एक महिला डॉक्टर की फोटो के साथ महिला चिकित्सकों और महिला वकीलों की खूबसूरती को लेकर अभद्र कमेंट किया गया है। व्हाट्सएप ग्रुप में इस पोस्ट के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। कई लोगों ने इसे दूषित मानसिकता वाली पोस्ट बतायी है।

इस पोस्ट का मामला सामने आने के बाद महिलाओं ने इस मामले पर सख्त नाराजगी जताई है। बताया जाता है कि आरोपी व्यक्ति लगभग 20 वर्षों से यहीं तैनात हैं। लोगों के अनुसार आरोपी काफी रसूख वाले और चर्चित भी हैं। 

No related posts found.