महराजगंज: ठूठीबारी में भव्य रामलीला का मंचन, पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल ने किया शुभारंभ

शादी-विवाह के मौसम में धार्मिक कार्यक्रमों का भी जोर-शोर से आय़ोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार से ठूठीबारी कस्बे में श्री श्री दुर्गा मंदिर आदर्श रामलीला समिति के द्वारा रामलीला मंचन का कार्यक्रम आय़ोजित किया गया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 26 November 2021, 10:17 AM IST
google-preferred

ठूठीबारी (महराजगंज): ठूठीबारी कस्बे में श्री श्री दुर्गा मंदिर आदर्श रामलीला समिति के द्वारा रामलीला मंचन का कार्यक्रम आय़ोजित किया गया। यह कार्यक्रम कोतवाली के पास रामलीला मैदान में किया जा रहा है। 

रामलीला मंचन में मौजूद लोगों को संबोधित करते पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल

जिसे देखने भारी संख्या में भीड़ पहुंच रही है।

फीता काट शुभारंभ करते सिसवा विधान सभा के समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार टिबड़ेवाल

गुरुवार की रात को रामलीला मंचन का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और 317, सिसवा विधान सभा के समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने किया। 

ग्रामीणों की भारी भीड़

उन्होंने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान ग्रामीणों में गजब की गर्मजोशी देखने को मिली।

पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल के साथ युवाओं में सेल्फी लेने की मची होड़

कार्यक्रम में आयोजक मंडल के संरक्षक बैजनाथ गुप्त, प्रबंधक विश्वम्भर पाठक, अध्यक्ष अतुल रौनियार, कोषाध्यक्ष राजकुमार रौनियार, उप संरक्षक सुशील कुमार गुप्त, उप प्रबंधक प्रवीण कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता, महामंत्री राजू मद्देशिया, दुर्गा मंदिर महराजगंज के पूजारी अवधेश पांडेय, कृष्ण मुरारी उर्फ मुरारी बाबा, सपा नेता अमरनाथ यादव, जिला पंचायत सदस्य राम अशीष यादव, जिला पंचायत सदस्य राम समुझ प्रजापति, जयकरन यादव, दीपू यादव, प्रधान जमालुद्दीन, शमशुद्दीन अली, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पारसनाथ यादव, संतोष निगम, कृष्णा रौनियार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Published : 
  • 26 November 2021, 10:17 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement