महराजगंज: जिले में बाढ़ की भयावह स्थिति बनी हुई है। एक के बाद एक बांध टूटते जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब महराजगंज जिले के धानी ब्लाक का बंदेईया बांध टूट गया है। जिससे वहां के लोगों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह बांध आज सुबह 4 बजे भोर में टूट गया। धानी से बृजमनगंज के बीच में हड़हवा घाट के पास बंधा टूटने से लोगों में दहशत मच गयी है।
यह भी पढ़ें: महराजगंज में बाढ़ का सितम: सैकड़ों मोटरसाइकिलों का जला क्लचप्लेट
इस बांध से काफी समय से रिसाव हो रहा था। ग्रामीणों ने प्रशासन से बांध के शीघ्र मरम्मत करवाने की मांग की थी लेकिन कोई ठोस काम नही हुआ जिसका नतीजा सबसे सामने है।
यह भी पढ़ें: महराजगंज में आफतों की बाढ़, आवागमन भी बाधित
सिंचाई विभाग और वन विभाग के लफड़े में कभी ठीक से इस बंधे का मरम्मत ही नही होती।
यह भी पढ़ें: महराजगंज में बाढ़ के ताजा हालात पर डाइनामाइट न्यूज़ की लाइव रिपोर्टिंग
इलाके के समाजसेवी अनिल सिंह, करछहा ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि वे मौके पर ही है औऱ ग्रामीणों की मदद की भरपूर कोशिश कर रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ लगातार आप तक महराजगंज की बाढ़ से जुड़ी हर जानकारी पहुंचा रहा है। 9999 450 888 पर मिस्ड काल कर मोबाइल एप डाउनलोड करें।