महराजगंज: अफसरों की अनदेखी से पात्र गरीब परिवार पीएम आवास योजना से वंचित, कई बार आया नाम हर बार काटा गया

यूपी के महराजगंज जनपद में अफसरों की अनदेखी से पात्र गरीब परिवारों को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 May 2022, 3:43 PM IST
google-preferred

महराजगंज: गरीबों को छत देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट पीएम आवास योजना में अफसरों की भारी अनदेखी और लापरवाही से कई गरीब परिवार को उनका वाजिब हक नहीं मिल पा रहा है। पात्रता के बाद भी पीएम आवास योजना से गरीब परिवारों का नाम काटे जाने का गंभीर मामला सामने आया है। 

मामला महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के मानिकतलाब ग्राम सभा का है, यहां निर्धन परिवारों के नाम आने के बाद भी पीएम आवास योजना से काटे गये है। ये परिवार कई बार अफसरों और ऑफिसे के चक्कर काट चुका है। गरीब परिवार पुआल से बनी झोपड़ी में रहने को विवश है।

इन गरीब परिवार के लोगों ने डाइनामाइट न्यूज से कहा कि वे पेट भरने के लिए पूरे दिन मजदूरी  करें या फिर अधिकारियों के चक्कर काटें।

लक्ष्मीपुर ब्लॉक के मानिकतलाब ग्राम सभा के बेहद ही निर्धन परिवार रामकेवल, मीरा,  मेवालाल, तारा ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि उनके पास कोई भी पक्का मकान नहीं है। उनका परिवार झुग्गी झोपड़ी मे रहने को मजबूर है। किसी को भी पीएम आवास योजना का अब तक लाभ नहीं मिला, जबकि कई बार योजना में उनका नाम आ चुका है।

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में तारा कहती हैं एक पक्की छत पाने के लिए उनका परिवार सारी औपचारिकताएं पूरी कर चुका हैं।  लिस्ट में नाम भी आ गया लेकिन इसक बावजूद भी अभी तक धनराशि की एक भी किस्त नहीं मिली। वे कहते हैं कि उन्हें और उनके गांव के उन तमाम गरीब परिवारों को उम्मीद है कि सरकार के वादे के मुताबिक उन्हें जल्द पक्का घर मिलेगा।

मेवालाल खीज सवाल उठाते हैं कि वे परिवार का पेट भरने के लिए सारा दिन मजदूरी करें या कार्यालयों और अधिकारियों के चक्कर काटें?।

Published : 
  • 25 May 2022, 3:43 PM IST

Related News

No related posts found.