महराजगंज: कोल्हुई के सोनबरसा गांव में हुई मारपीट की वजह चुनाव रंजिश या कुछ और? उठ रहे कई सवाल, जानिये क्या बोले ग्रामीण

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के कोल्हुई क्षेत्र सोनबरसा गांव में आखिर क्या है विवाद का जड़? चुनावी रंजिश या पोखरी पर पट्टे को लेकर विवाद? क्या गांव में दो दिन पहले हुए विवाद की सूचना नहीं थी पुलिस को? इस घटना को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई थाना क्षेत्र सोनबरसा गांव में बीती रात हुए दो समुदायों के बीच मारपीट की घटना के पीछे के कारणों को लेकर सवाल उठ रहे हैं। आखिर विवाद का मुख्य जड़ चुनावी रंजिश है या पोखरी के पट्टे को लेकर विवाद?  दो दिन पहले दोनों पक्षों मे पोखरी से मिट्टी निकालने को लेकर कहासुनी हो चुकी है!

क्या था पूरा मामला?
एकसडवा गांव के सोनबरसा टोला मे दो दिन पहले भी पोखरी पर मिट्टी निकालने को लेकर एक पक्ष के पूर्व प्रधान पप्पू यादव और दूसरे पक्ष शमसुलहोदा, आसिफ व अन्य के बीच विवाद हुआ था। सवाल ये भी है कि क्या इस विवाद की सूचना पुलिस को नहीं हो पाई थी।
गांव के कुछ लोगों से डाइनामाइट न्यूज ने बताया कि चुनाव के बाद से ही गांव मे दोनों पक्षों में तनाव चल रहा। कई बार दोनों पक्षों मे कहासुनी हो चुकी है!

दो पक्षों की कहासुनी बदली मारपीट में
बीती शाम  गांव के हीरालाल की बारात की परछावन हो रहीं थीं। जैसे ही गांव के बीच लोग पहुंचे दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर फिर कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। सूचना पाकर पहुची पुलिस ने किसी तरह स्तिथि को काबू किया और घायलों को अस्पताल भेजा।

गांव में पुलिस बल तैनात
मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण स्थिति को समान्य करने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फ़िलहाल स्तिथि समान्य है। 










संबंधित समाचार