

कार्यों में कोताही बरतने पर जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय द्वारा सस्पेंशन की सिफारिश के बाद कान पकड़कर माफी मांगने वाले जिला क्रीड़ाधिकारी राजकुमार सिंह का तबादला हो गया है। अब कन्नौज से करमवीर सिंह नये क्रीड़ा अधिकारी का कार्यभार संभालेंगे। पूरी खबर..
महराजगंज: कार्यालय से बाहर रहने और काम में लापरवाही को लेकर पिछले माह जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय की फटकार पाकर चर्चाओं में आने वाले जिला क्रीड़ाधिकारी राजकुमार सिंह का बुलंदशहर तबादला कर दिया गया है। उनके स्थान पर कन्नौज से करमवीर सिंह जिले के नये क्रीड़ा अधिकारी का कार्यभार संभालेंगे।
राजकुमार सिंह को आज फूल मालाएं पहनाकर जिले से विदायी दी गयी। इस मौके पर कई विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि कोताही बरतने के आरोप में जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने राजकुमार सिंह के निलंबन की सिफारिश भी की लेकिन तब क्रीड़ाधिकारी ने डीएम कार्यालय में माफी मांग ली थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वॉयरल भी हुआ।
No related posts found.