महराजगंज: जोरदार नारेबाजी और प्रदर्शन के साथ जिला पंचायत सदस्यों का धरना जारी, जानिये क्या है पूरा मामला

विकास कार्यों के लिये बजट आवंटन समेत तमाम मुद्दों को लेकर जोरदार नारेबाजी और प्रदर्शन के साथ जिला पंचायत सदस्यों का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 December 2021, 4:28 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिला पंचायत कार्यालय के बाहर जोरदार नारेबाजी और प्रदर्शन के साथ जिला पंचायत सदस्यों का धरना आज चौथे दिन भी जारी रहा। जिला पंचायत सदस्यों का गंभीर आरोप है कि उनकी बिजली, पानी, शौचालय की सुविधा भी बंद कर दी गई है। उन्होंने मांगे पूरी न होने तक अपना धरना-प्रदर्शन इसी तरह जारी रखने का ऐलान किया है। 

जिला पंचायत कार्यालय के बाहर धरनारत सदस्यों का वहीं खाना, सोना भी शुरु हो चुका है। प्रदर्शनकारी सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष और जिला पंचायत अधिकारी पर बड़ा आरोप लगाया है। धऱनारत सदस्यों ने उनके धरने का आज चौथा दिन है लेकिन उनका धरना जबरन समाप्त कराये जाने की कोशिशें की जा रही है। इसके लिये उनकी बिजली, पानी और शौचालय की सुविधा को भी समाप्त कर दिया गया है। 

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे डराने वाले नही है और मांगे पूरी न होने तक उनका धरना जारी रहेगा। पंचायत सदस्यों का आरोप है कि उनके साथ विकास कार्यों में भेदभाव किया जा रहा है।

धरना-प्रदर्शन करने वालों में प्रेम शंकर पांडेय, अनवर अली, सुरेश साहनी, दुर्गा यादव, हरिनाथ यादव और मोहम्मद रफीक मजूद रहे।

No related posts found.