महराजगंज में निकाय चुनाव का शपथ ग्रहण थोड़ी देर में: LIVE कवरेज डाइनामाइट न्यूज पर

महराजगंज में आज निकाय चुनाव में जीते पार्षदों समेत पालिका अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन थोड़ी देर में शुरू होने जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज इस समारोह की LIVE कवरेज आप तक पहुंचाने जा रहा है, इसलिये डाइनामाइट न्यूज के संग जुड़े रहें और देखें यह खास समारोह..

Updated : 12 December 2017, 11:34 AM IST
google-preferred

महराजगंज: निकाय चुनाव में जीते सभासदों समेत नगर पालिका अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन थोड़ी देर में शुरू होने जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज इस समारोह की LIVE कवरेज आप तक पहुंचाने जा रहा है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज सीट पर जानिये एक-एक वोट का हिसाब, 10 में से 8 की जमानत जब्त 

इस खास समारोह के लिये यहां खास तैयारियां की गयी है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले की 7 में से 3 सीट भाजपा, 3 निर्दलियों और 1 कांग्रेस को मिली.. वोटों का पूरा विश्लेषण.. 

आज ही अलग-अलग स्थानों पर जिले भर के 5 नगर पंचायत अध्यक्षों और 2 नगर पालिका अध्यक्षों तथा 113 सभासदों का शपथ ग्रहण होगा। इसके लिए व्यापक तैयारियां की गयी हैं।

Published : 
  • 12 December 2017, 11:34 AM IST

Related News

No related posts found.