Maharajganj: डाइनामाइट न्यूज के 9वें स्थापना दिवस पर केक काटकर मना जश्न, लगा बधाईयों का तांता

महराजगंज जनपद के जिला कार्यालय पर डाइनामाइट न्यूज की 9वीं वर्षगांठ पर केक काटकर खुशियों का इजहार किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि निर्मेष मंगल ने संघर्षों की गाथा पर विस्तार से प्रकाश डाला। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 October 2024, 1:33 PM IST
google-preferred

महराजगंजः डाइनामाइट न्यूज की 9वीं वर्षगांठ जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय पर बुधवार को धूमधाम से मनाई गई। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि निर्मेष मंगल (Nirmesh Mangal) की मौजूदगी में डाइनामाइट न्यूज़ परिवार की जननी श्रीमती लक्ष्मी देवी टिबड़ेवाल ने केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इसके उपरांत वक्ताओं ने डाइनामाइट न्यूज के संघर्षों की गाथाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।

केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ

नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि निर्मेष मंगल ने कहा कि दिल्ली से संचालित होने वाला डाइनामाइट न्यूज़ देश का सबसे बड़ा न्यूज पोर्टल के रूप में अपना कीर्तिमान स्थापित कर चुका है।

कोरोना जैसी आपदा में जिस दौरान तमाम बड़े प्रिंट से लेकर इलेक्टानिक मीडिया के आफिस बंद किए जा रहे थे, पत्रकारों की नौकरी से छंटनी के दौर प्रारंभ हो गए थे, ऐसी विपरीत परिस्थितियों में भी डाइनामाइट न्यूज एक मजबूत स्तंभ के रूप में अपने साथियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अडिग रूप से डटा रहा।

समारोह में मौजूद लोग

मोहित टिबड़ेवाल व श्रवण पटेल ने कहा कि गरीबों, कमजोर वर्ग की प्रखर आवाज के रूप में यह डाइनामाइट न्यूज पोर्टल दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की की ओर अग्रसर है। 

जिला संपादकीय प्रभारी विश्वनाथ सिंह व ब्यूरो प्रभारी शिवेंद्र चतुर्वेदी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

टीम डाइनामाइट न्यूज़

इस अवसर पर अफरोज खान, अभिषेक रौनियार, शुभम खरवार, मनोज त्रिपाठी, राहुल पांडेय, समीर सिद्धिकी, इमरान खान, रंजीत मोदनवाल, अमरजीत उर्फ पंकज पासवान, बृजकिशोर द्विवेदी, नौशाद के अलावा भारी संख्या में डाइनामाइट न्यूज के चाहने वाले मौजूद रहे। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/