महराजगंज: बौद्ध महासम्मेलन में उमड़ी बौद्ध-भिक्षुओं की भीड़, कई ने ली दीक्षा

डीएन संवाददाता

देवदह को भगवान बुद्ध का ननिहाल एवं माता महामाया की जन्म स्थली माना जाता है। नौतनवा के देवदह बौद्ध विकास समिति द्वारा आयोजित विशाल बौद्ध महासम्मेलन में दूर-दूर से बौद्ध भिक्षु पधारे हैं।

सम्मेलन में उपस्थित बौद्ध भिक्षु और पूर्व सभापति
सम्मेलन में उपस्थित बौद्ध भिक्षु और पूर्व सभापति


महराजगंज: नौतनवा में देवदह बौद्ध विकास समिति द्वारा विशाल बौद्ध महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में दूर-दूर से आये बौद्ध भिक्षु बड़ी संख्या में भाग ले रहे है। साथ ही इस महासम्मेलन में बौद्ध भिक्षुओं को दीक्षा भी दी जा रही है। 

यह बौद्ध सम्मेलन एक हफ़्ते से चल रहा है। देवदह को भगवान बुद्ध का ननिहाल एवं माता महामाया की जन्म स्थली माना जाता है। एक तरह का तीर्थ होने के नाते यहां कई जगहों से बौद्ध भिक्षु पधारे हुए हैं। यह बौद्ध सम्मेलन महराजगंज के नौतनवा में चल रहा है।

इस मौके पर मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधान परिषद पूर्व सभापति गणेश शंकर पाण्डेय अपने कार्यकर्ताओ के साथ पहुंचे और बौद्ध-भिक्षुओं को संबोधित किया।
 










संबंधित समाचार