Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj: सिसवा नगर पालिका उप-चुनाव में अध्यक्ष पद पर शकुंतला जायसवाल 4 हजार वोटों से आगे, वोटों की गिनती जारी

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में सिसवा नगर पालिका उप-चुनाव में पालिक अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी शकुंतला जायसवाल आगे चल रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj: सिसवा नगर पालिका उप-चुनाव में अध्यक्ष पद पर शकुंतला जायसवाल 4 हजार वोटों से आगे, वोटों की गिनती जारी

महराजगंज: जनपद की सिसवा नगर पालिका उपचुनाव के लिये आज वोटों की गिनती हो रही है। नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिये भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी शकुंतला जायसवाल अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 4 हजार वोटों से आगे चल रही है। मतगणना जारी है।

सिसवा नगर पालिका उपचुनाव अध्यक्ष पद के लिये 12 प्रत्याशी मैदान में है। नगर पालिका के 25 वार्डों में सभासद प्रत्याशी के रूप में औसतन 6 प्रत्याशी हर वार्ड से चुनाव मैदान में है। आज अध्यक्ष पद समेत सभी प्रत्याशियों के चुनाव नतीजे सामने आने वाले। कई वार्डों के नतीजे सामने आ चुके है। पहला चुनाव परिणाम सुबह लगभग 11.40 बजे सामने आये। वार्डों पर जीत की घोषणा के साथ ही विजयी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों का उत्साह देखते ही बन रहा है।

सदर एडीएम पंकज कुमार वर्मा की देखरेख और पुलिस-प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती हो रही है। सिसवा नगर पालिका उपचुनाव के लिये 13 मार्च को मतदान हुआ था। 

Exit mobile version