DN Exclusive: महराजगंज में पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन में बड़ा भ्रष्टाचार उजागर, जानिये कैसे हुई घपलेबाजी

डीएन ब्यूरो

महराजगंज में प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन में बड़ा भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। यहां लाभार्थियों के हक पर डाका डालने का गंभीर आरोप लगाया गया है। डाइनामाइट न्यूज में जानिये पूरा मामला



महराजगंज: जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक में पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन में बड़ा भ्रष्टाचार उजागर हुआ है। ब्लॉक के महेशपुर मेहंदिया और बकैनिहा हरैया ग्रामसभा में प्रधान और सेक्रेटरी ने शौचालय के लाभार्थियों के हक पर डाका डालने और उनका पैसा हड़पने का गंभीर आरोप है। जिलाधिकारी महराजगंज, मंडलायुक्त और सीडीओ से शिकायत कर कठोर कार्रवाई की मांग की गई है। जिसके बाद प्रशासन द्वारा जांच टीम गठित कर दी गई है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक लक्ष्मीपुर ब्लॉक में भ्रष्टाचारियों ने मृतकों को भी नहीं छोड़ा और उनके नाम से भी शौचालय का पैसा निकाल लिया गया। महेशपुर मेहंदिया ग्रामसभा के शिकायतकर्ता विजय बहादुर, असरफी, उमाशंकर, जितेंद्र, बकैनीहा और हरैया के शिकायतकर्ता प्रदुमन गिरी समेत वहां के ग्रामीणों ने 2017-18 और 2019-20 में शौचालय में प्रधान और सेक्रेटरी पर शौचालय कार्यों में घोटाले का आरोप लगाया है।

ग्रामीणों ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी महराजगंज, मंडलायुक्त और सीडीओ से की है। शिकायत में घोटालेबाज प्रधान और सेक्रेटरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।,समाधान दिवस में शिकायत के बाद सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल ने दोनों गांव के लिये जांच टीम गठित कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज की टीम ने जब ग्रामसभा महेशपुर  मेहंदिया में ग्रामीणों से इश मामले में पूछताछ की तो कई शौचालय के लाभार्थियों के नाम से पैसा निकाल लेने की बात सामने आई। जबकि लाभार्थियों को पैसा मिला ही नहीं है। गांव में मृतकों के नाम से भी शौचालय का पैसा निकालने की शिकायत खुद मृतक के परिजनों ने किया है।

गांव के मृतक अयोध्या, निर्मल, कामता, वीरेंद्र आदि के नाम से शौचालय का पैसा निकाला गया है जबकि इनके परिजनों ने आरोप लगाया कि इनकी मृत्यु पहले ही हो चुकी है। आरोप है कि सेक्रेटरी कृष्ण मोहन वर्मा और प्रधान समसेर ने मिलकर मृतक के नाम से  पैसा निकाल बंदरबाट कर लिया। ऐसे ही तमाम ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उनके नाम से शौचालय का पैसा निकाल लिया गया है जबकि उन्हें एक भी रुपया नहीं मिला, जिससे उनके घर में शौचालय नहीं बन पाया है। यही हाल बकैनिहा हरैया के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शौचालय के पैसा प्रधान और सेक्रेटरी ने निकाल लिया है, जबकि उन्हें एक भी रुपया नहीं मिला। जिससे वो दर दर भटक रहे है। 

डाइनामाइट न्यूज की टीम ने जब इस बारे में पूर्व ग्राम प्रधान समसेर से पूछा तो उसने बताया कि सभी आरोप निराधार है। एडीओ नजीर अहमद ने बताया कि शिकायत के बाद जांच टीम गठित की गई है और एक दो दिन में जांच कर उचित करवाई की जाएगी।
 










संबंधित समाचार