महराजगंज: गिड़गिड़ाती रही नाबालिग लड़की और दबंग करते रहे बदसलूकी..वीडियो वायरल

दबंगों की दबंगई कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक लड़की को युवक के साथ देखकर दबंग इस कदर भड़के की सहमी लड़की और युवक उनके सामने गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन आरोपियों का दिल थोड़ा भी नहीं पसीजा। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पढ़ें, डाइनामाइट न्यूज़ की खास खबर..

Updated : 16 September 2018, 5:46 PM IST
google-preferred

पनियरा (महराजगंज): एक छात्रा के साथ जंगल में बदसलूकी का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। दबंगों के सामने युवक और लड़की दया की भीख मांग रहे है लेकिन दबंगों का दिल नहीं पसीजा। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गयी है। लड़की के पिता के तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक यह वीडियो और घटना पनियरा जंगल की बताई जा रही है। वीडियो में छात्रा एक विद्यालय का ड्रेस पहने हुए और चेहरे को काले दुपट्टे से बाँधी हुई है। छात्रा के साथ एक युवक भी है। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि छात्रा व उसके साथ मौजूद युवक दबंगों के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं, लेकिन दबंग थोड़ा भी तरस नहीं खा रहे है। लड़की अपने भी गुहार लगा रही है लेकिन ओरोपी दबंगई छोड़ने को तैयार नहीं है।

वीडियों के वॉयरल होने पर लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने एक ज्ञात आरोपी समेत तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। नामजद आरोपी का नाम इतहार बाताया जा रहा है जबिक 2 अज्ञातों की तलाश की जा रही है। सभी के खिलाफ श्यामदेउरवा थाने में धारा 367, 376, 354,(क), 506, 3 व 4 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच जारी है।