

महराजगंज के ईशा अकादमी प्रांगण चौक रोड गबडुआ में मुशायरा व कवि सम्मलेन का आयोजन शनिवार को होने जा रहा है। पूरी खबर..
महराजगंज: ईशा अकादमी प्रांगण चौक रोड गबडुआ में मुशायरा व कवि सम्मलेन कल आयोजन हो रहा है। यह देश का ऐसा मंच है जहाँ हर समुदाय के लोग प्रेम की भावना से इकठ्ठा होते हैं। ऐसी महफ़िलों में प्यार मोहब्बत के साथ-साथ वतन परस्ती का भी सन्देश कवियों और शायरों द्वारा दिया जाता है।
इस मुशायरे के कन्वेनर जिला पंचायत सदस्य कयामुद्दीन ने एक आल इंडिया मुशायरे व कवि सम्मलेन का आयोजन किया। जिसमें शायर और कवि सुफियान प्रतापगढ़ी, विकास बौखल, बादशाह प्रेमी, वसीम रामपुरी, असद महताब, असद बस्तवी, वसीम मज़हर, चांदनी शबनम, प्रियंका शुक्ल इनके अलावा और भी शायर व कवि अपनी प्रस्तुति करेंगे।
मुशायरे के आयोजकों में ब्लॉक प्रमुख अजय गुप्ता लल्ला भइया व मुशायरा कन्वेनर कयामुद्दीन ने बताया कि इस आयोजन का मक़सद है क्षेत्र में भाई चारगी क़ायम रखना लोगों के दिलों में मोहब्बत की रौशनी फैलाना ताकि इस क्षेत्र में अमन चैन बरक़रार रहे।
No related posts found.