महराजगंज: कार्यभार संभालते ही जिला अस्पताल पहुँचे नवागत DM सत्येन्द्र कुमार झा, जानिये जिम्मेदार डॉक्टरों को क्यों पड़ी फटकार, देखिये VIDEO

डीएन ब्यूरो

महराजगंज के नवागत जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा ने आज अपना कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहले दिन डीएम सत्येन्द्र कुमार झा जिला हास्पिटल पहुँचे, जहां उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

जिला अस्पताल के निरीक्षण को पहुंचे नवागत डीएम सत्येन्द्र कुमार झा
जिला अस्पताल के निरीक्षण को पहुंचे नवागत डीएम सत्येन्द्र कुमार झा


महराजगंज: नवागत जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा ने आज अपना कार्यभार संभाल लिया है। कार्यालय में कार्यभार संभालने के शीघ्र बाद पहले दिन जिलाधिकारी अचानक जिला हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उन्होंने प्रइवेट और इमरजेंसी वार्ड से होते हुए सभी वार्डों का निरीक्षण किया मरीजों का हाल जानने के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें: ज्वॉइनिंग के बाद नवागत जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज पर LIVE, बताई अपनी ये प्राथमिकताएं

इस दौरान प्राइवेट वार्ड के पास बिखरी हुई गंदगी को देखकर जिलाधिकारी ने जिम्मेदार डॉक्टरों को चेतावनी देते हुए सफाई पर विशेष ध्यान रखने को कहा।

जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा ने जिला अस्पताल में बर्न वार्ड, सर्जिकल वार्ड, जेई एस वार्ड और एनआईसीयू का भी निरीक्षण किया। हालांकि निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ एके राय ने जिलाधिकारी को कुछ समस्याएं भी बताई।

डॉ एके राय ने डीएम को बताया कि मानसिक रूप से बीमार मरीजों को लेकर जिला अस्पताल में कोई सुविधा नहीं है, जिससे समस्या होती है। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा ने कहा कि जिला अस्पताल की व्यवस्था को किसी भी हाल में सही करना होगा और वह कभी भी निरीक्षण कर सकते हैं।










संबंधित समाचार