महराजगंज: बृजमनगंज क्षेत्र के वरिष्ठ अधिवक्ता हाई कोर्ट में राज्य विधि अधिकारी नियुक्त, क्षेत्र में हर्ष की लहर

यूपी के महराजगंज जनपद में बृजमनगंज क्षेत्र के वरिष्ठ अधिवक्ता को उच्च न्यायालय में राज्य विधि अधिकारी, उत्तर प्रदेश नियुक्त किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 June 2023, 1:09 PM IST
google-preferred

बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत लेहड़ा के दरबारी चक निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता राम अवध मौर्या को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में उत्तर प्रदेश सरकार का राज्य विधि अधिकारी नियुक्त किया गया। उनकी नियुक्ति को लेकर स्थानीय लोगों में हर्ष की लहर है। उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक वरिष्ठ अधिवक्ता राम अवध मौर्या को राज्य विधि अधिकारी, उत्तर प्रदेश नियुक्त किए जाने पर रविवार को उनके आवास पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे। लोगों ने उन्हें फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर उनको बधाई देने वालों में दशरथ मौर्या, शिक्षक भुल ई प्रसाद, एडवोकेट सुदेश मोहन श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार शर्मा, विक्की बर्मा ,प्रभू चौरसिया, बबलू बर्मा, कुर्बान अली, राजेश गौड़, राज बहादुर चौरसिया, बिश्वंभर यादव और कमलेश सहित कई अन्य लोग शामिल रहे। 

Published : 

No related posts found.