महराजगंज: खण्ड विकास अधिकारी ने सेक्रेटरियों के कार्यालय में लगवाया ताला, भयंकर आक्रोश

बीडीओ ने सेक्रेटरियो के कार्यालय/आवास में ताला लगावा दिया जिससे तमाम सेक्रेटरी बाहर धूप में टहलते मिले। इससे सेक्रेटरीयों में भयंकर गुस्सा है। डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 July 2023, 7:39 PM IST
google-preferred

महराजगंज: लगभग एक हफ्तो से बीडीओ मिठौरा द्वारा ब्लॉक परिसर में स्थित ग्राम पंचायत अधिकारी और क्षेत्र पंचायत अधिकारियों के कार्यालय/आवास में ताला लटकवा देने के कारण सेक्रेटरीयों के अंदर खाने में बेहद गुस्सा फैला हुआ है। और तो और ब्लॉक में जो गांव से लोग आ रहे अपने काम को लेकर बेरंग वापस लौट जा रहे है। 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जनपद के सभी ब्लाकों के बीडीओ को वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक के दौरान आदेशित किया गया है की ब्लॉक परिसर में अन्यथा भीड़ लगने के कारण सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रहा है।

जिससे जनपद के सभी सेक्रेटरी अपने–अपने संबंधित गावों में सुबह 10 बजे से 5 बजे तक भ्रमण करेंगे उसके बाद जिनका आवास है वह अपने आवास पर और जिनको कार्यालय आवंटन हुआ है वह अपने कार्यालय पर आए। अफसरों के इस शक्ति से सेक्रेटरीयो में गुस्सा है। और कई सेक्रेटरी धूप में ब्लॉक परिसर के अंदर घूमते देखे गए।

एक दरवाजे में लगे दो-दो ताले 

मिठौरा ब्लॉक परिसर में स्थित ग्राम पंचायत अधिकारी और क्षेत्र पंचायत अधिकारियों के कार्यालय/आवास में दो-दो ताला लटकता देख लोगो में चर्चा का विषय बना रहा। जानकारी के अनुसार एक ताला जिस सेक्रेटरी के नाम से आवंटन हुआ है उसका और दूसरा ताला खण्ड विकास अधिकारी द्वारा लगवाया गया है।

Published : 

No related posts found.