Site icon Hindi Dynamite News

Mahadev Betting App Case: SIT के शिकंजे में एक्टर साहिल खान, महादेव बेटिंग ऐप केस में गिरफ्तार

महादेव बेटिंग ऐप मामले में अब तक कई फिल्मी सितारों के जुड़ने का मामला सामने आ चुका है और अब इस सूची में अभिनेता साहिल खान का नाम भी शुमार हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mahadev Betting App Case: SIT के शिकंजे में एक्टर साहिल खान, महादेव बेटिंग ऐप केस में गिरफ्तार

रायपुर: महादेव बेटिंग ऐप मामले में अब तक कई फिल्मी सितारों के जुड़ने का मामला सामने आ चुका है और अब इस सूची में अभिनेता साहिल खान का नाम भी शुमार हो गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मुंबई के माटुंगा पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बॉम्बे उच्च न्यायालय से साहिल को अग्रिम जमानत नही मिला और गिरफ्तारी से बचने के लिए साहिल मुंबई छोड़कर फरार हो गया था। करीब 40 घंटे पीछा करने पर पुलिस ने साहिल को आखिर पकड़ लिया।

साहिल बार-बार अपना लोकेशन बदलता रहा था। सालिह को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से गिरफ्तार किया गया है जहां से उसे मुंबई ले लाया जा रहा है। महादेव सट्टेबाजी एप मामले में उन्हें मुंबई पुलिस एसआईटी ने हिरासत में लिया है।

Exit mobile version