मैजेंटा मोबिलिटी ने अरविंद कुमार एसआर को नियुक्त किया मुख्य वित्त अधिकारी

लेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी मैजेंटा मोबिलिटी ने अरविंद कुमार एसआर को अपना मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 December 2023, 12:35 PM IST
google-preferred

मुंबई:  इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी मैजेंटा मोबिलिटी ने अरविंद कुमार एसआर को अपना मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कुमार एक अनुभवी वित्त पेशेवर हैं। इससे पहले वह किनेको लिमिटेड में थे।

कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, मैजेंटा में सीएफओ के रूप में वह वित्त व लेखा, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन और कानूनी व सचिवीय कार्यों को संभालेंगे।

मैजेंटा मोबिलिटी के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक मैक्ससन लुईस ने कहा, ‘‘ अरविंद वित्त क्षेत्र में मार्गदर्शन करने, दक्षता के अवसरों की पहचान करने और संगठन को सतत वृद्धि की दिशा में आगे बढ़ाने में रणनीतिक भूमिका निभाएंगे।’’

 

Published : 
  • 6 December 2023, 12:35 PM IST

Related News

No related posts found.