Madhya Pradesh News: ट्रिप पर ले जाने से किया इनकार तो पांचवीं क्लास की छात्रा ने की खुदकुशी, जानिए पूरा मामला
मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक पांचवीं क्लास की छात्रा का मां ने ट्रिप पर ले जाने से इनकार कर दिया तो छात्रा ने खुदकुशी करके अपनी जान दे दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
![पांचवीं क्लास की छात्रा ने की खुदकुशी](https://static.dynamitenews.com/images/2024/05/24/madhya-pradesh-news-class-5-student-committed-suicide-when-she-refused-to-take-him-on-a-trip-know-the-whole-matter/665045ee8afe5.jpg)
मध्य प्रदेश: जबलपुर में एक पांचवीं क्लास की छात्रा ने अपनी मां से 10 किलोमीटर दूर भेड़ाघाट ले जाने के लिए जिद की थी। जब मां ने इस बात से इनकार कर दिया, तो उसने खुदकुशी करके अपनी जान दे दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक 10 साल एक लड़की ने गुरुवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। क्योंकि उसकी मां ने उसे जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट ले जाने से इनकार कर दिया था।
यह भी पढ़ें |
Crime IN MP: केंद्रीय कारागार में कैदी ने खुदकुशी की
इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पांचवीं क्लास की छात्रा अपनी मां से 10 किलोमीटर दूर भेड़ाघाट ले जाने के लिए जिद कर रही थी।
दरवाजे के पर्दे से फांसी लगाई थी।
दानवंतरी नगर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर विनोद पाठक ने कहा 'जब मां ने इनकार कर दिया, तो लड़की ऊपर चली गई और दरवाजे के पर्दे से फांसी लगा ली।' इंस्पेक्टर विनोद पाठक ने बताया कि शव परीक्षण किया जा रहा है। मामले में आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें |
वायरल_वीडियो: #जबलपुर #मध्यप्रदेश क्या गरीब होना पाप है? कहां जा रहे हैं हम?