यूपी एसटीएफ ने किया कुख्यात हाईवे रॉबरी गैंग का पर्दाफाश, मोबाइल से भरा ट्रक लूटने वाले तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश के नेतृत्व में उनकी टीम कई बड़ी आपराधिक वारदातों से पर्दा उठा रही है। इसी क्रम में एसटीएफ ने हाईवे रॉबरी से जुड़े एक गैंग का पर्दाफाश कर लाखों के मोबाइल लूट की घटना का खुलासा किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: कई बड़े आपराधिक मामलों का खुलासा करती आ रही यूपी एसटीएफ की टीम हाईवे रॉबरी से जुड़े एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है। इस खुलासे के साथ ही एसटीएफ और मथुरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में राजमार्ग पर मोबाइल से भरे ट्रक लूट की घटना का भी अनावरण कर दिया है। पुलिस ने तीन कुख्यात हाईवे लुटेरों को गिरफ्तार कर कई मामलों से भी पर्दा उठाया। गिरफ्तार लुटेरों ने गत दिनों नोएडा से बैंगलुरू जा रहे मोबाइल से भरे एक ट्रक को भी लूटा था। तीनों अपराधियों के कब्जे से लूटे गये पौने दो करोड़ रूपये के मोबाइल भी बरामद किये गये।
एसटीएफ के मुताबिक राजमार्ग पर लूट की घटनाओं को अंजाम देने के मामले में जिन तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, उनमें शाहीद उर्फ सरपंच, राहुल पुत्र तययब अली और अजरूद्दीन पुत्र नसरूददीन शामिल है। शाहीद और अजरूद्दीन नूह (मेवात) हरियाणा के निवासी है, जबकि शाहीद मथुरा का रहने वाला है। एसटीएफ और पुलिस ने इन तीनों शातिर अपराधियों को आगरा-ग्वालियर बाईपास रोड पर फरह थाना क्षेत्र मथुरा से गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें |
एसटीएफ ने दो शराब तस्करों को साढ़े छह लाख की शराब के साथ किया गिरफ्तार
पुलिस ने तीनों राजमार्ग लुटेरों को गिरफ्तार कर रियलमी कंपनी के 1525 मोबाइल बरामद किये हैं, जिनकी कीमत लगभग पौने दो करोड़ रूपये है। इसके अलावा एक सफेद रंग की आई20 कार भी बरामद की गई। इन लुटेरों ने गते दिनों एक कैंटर (ट्रक) समेत 8990 मोबाइल लूटे थे।
ट्रक समेत करोड़ों रूपये के मोबाइल लूट के मामले में पुलिस द्वारा कुछ अपराधियों को पहले गिरफ्तार किया गया था, जिनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम इन शातिर अपराधियों तक पहुंची और हाईवे रॉबरी की बड़ी घटना का पर्दाफाश किया। ये शातिर लुटेरे इससे पहले भी कई तरह की बड़ी लूट को वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इनके कुछ साथी लूट के मामलों में जेल जा चुके हैं। पुलिस गिरफ्तार किये गये तीनों शातिर लुटेरों से पूछताछ कर रही है। पुलिस द्वारा तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: एसटीएफ ने कुख्यात इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार