लखनऊ में लगेगा उद्यमियों का मेला, दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट का आगाज

डीएन ब्यूरो

राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उद्योग मंत्री सतीश महाना ने भूमि पूजन के साथ आज दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस समिट में देश के बड़े उद्योगपतियों में शुमार कुमार मंगलम बिड़ला, अंबानी, अडानी, टाटा आदि समूहों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।



लखनऊ: राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उद्योग मंत्री सतीश महाना ने भूमि पूजन कर दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उनके साथ गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। योगी सरकार को उम्मीद है कि यूपी के विकास में यह इन्वेस्टर्स समिट एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा, जिससे यूपी में विकास की गति को बढ़ावा मिलेगा और बेरोजगार युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार भी उपलब्ध कराया जा सकेगा। 

 

इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की कवायद

यह भी पढ़ें | यूपी में उद्योगपतियों का महाकुंभ, जाने.. इन्वेस्टर्स समिट की ख़ास बातें

मीडिया से बात करते हुए यूपी सरकार के गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने बताया कि यूपी में भाजपा सरकार बनने के बाद प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आगामी 21-22 फरवरी को जो इन्वेस्टर समिट कार्यक्रम होने जा रहा है, वैसा इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम प्रदेश में शायद कभी नहीं हुआ होगा। उन्होंने बताया कि योगी सरकार का ध्यान प्रदेश में विकास की गति को तेज करने पर है। यही कारण है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के सभी प्रमुख औद्योगिक शहरों में जाकर बड़े उद्योगपतियों से अलग-अलग मुलाकात कर उद्योग लगाने के लिए उनकी जरूरतों के बारे में बातचीत की। जिससे सरकार उनकी आकांक्षाओं को पूरा कर प्रदेश में औद्योगीकरण कि लिए काम कर सके।

 

टाटा-बिड़ला, अंबानी-अडानी

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: विधान मंडल प्रकाशन विक्रय केंद्र की शुरुआत

गन्ना विकास मंत्री ने बताया कि इस इन्वेस्टर समिट में देश के बड़े उद्योगपतियों में शुमार कुमार मंगलम बिड़ला, अंबानी, अडानी, टाटा समूहों के प्रतिनिधि भाग लेंगे और यूपी में अपनी-अपनी औद्योगिक इकाइयों की स्थापना करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश में उद्योगों पर विशेष जोर दिया जाएगा। 

वहीं इस मौके पर मीडिया से बीतचीत करते हुए उद्योग मंत्री सतीश महाना ने बताया कि इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम को लेकर सभी लोग काफी उत्साहित हैं और उन्हें उम्मीद है कि इस इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से प्रदेश में बड़ा निवेश आएगा और प्रदेश के विकास की गति में तेजी आएगी।










संबंधित समाचार