Site icon Hindi Dynamite News

Lucknow Triple Murder: लखनऊ में सनसनीखेज तीहरे हत्याकांड के आरोपी बाप-बेटे गिरफ्तार

यूपी की राजधानी लखनऊ के सनसीखेज ट्रिपल मर्डर केस में मुख्य आरोपी बाप-बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lucknow Triple Murder: लखनऊ में सनसनीखेज तीहरे हत्याकांड के आरोपी बाप-बेटे गिरफ्तार

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र शुक्रवार शाम को एक ही परिवार के तीन लोगों की सनसनीखेज तरीके से गोली मारकर हत्या के मामले में मुख्य आरोपी बाप-बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने सरेआम पति-पत्नी और उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद आरोपी फरार चल रहे थे। इस हत्याकांड से समूचे लखनऊ में हड़कंप का माहौल था। 

यह भी पढ़ें: सुल्तानपुर में युवक की गोली मार कर हत्या 

लखनऊ के मलिहाबाद में ट्रिपल मर्डर केस में मुख्य आरोपी लल्लन उर्फ सिराज और उसके बेटे फराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी पुलिस के सामने सरेंडर करने की फिराक में थे लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने इनको दबोच लिया। 

 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मलीहाबाद के रहमतनगर गांव में विवादित ज़मीन की पैमाईश के वक्त सिराज और उसके बेटे फराज ने अपने चचेरे भाई मुनीर, उसकी पत्नी फरहीन और बेटे हंजला खान की गोली मारकर हत्या कर दी औऱ मौके से फरार हो गये थे।

 

यह भी पढ़ें: मैनपुरी में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, जानिये पूरी वारदात 

हत्या की इस वारदात को लेखपाल की मौजूदगी में अंजाम दिया गया। ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरा क्षेत्र गंज उठा था। वारदात का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

Exit mobile version