Akhilesh Yadav: यूपी में किसान यात्रा से पहले लखनऊ में अखिलेश यादव नजरबंद, आवास और ऑफिस बैरिकेडिंग के साथ सील

डीएन ब्यूरो

कृषि कानूनें के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी ने आज से यूपी किसान यात्रा निकालने का ऐलान किया। लेकिन इससे पहले ही पुलिस द्वारा सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएं को उनके घर पर नजरबंद कर दिया है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



लखनऊ: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के समर्थन में यूपी के सभी जिलों में समाजवादी पार्टी द्वारा आज से किसान यात्रा निकालने का ऐलान किया गया है। यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कन्नौज की किसान मंडी जाकर इस यात्रा को शुरू करने की घोषणा की थी। लेकिन इसी यात्रा के मद्देनजर अब पुलिस द्वारा अखिलेश यादव को उनके आवास पर नजरबंद कर दिया गया है। यूपी  में किसान यात्रा को रोकने के लिये सभी सपा नेताओं के घर के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा है।

यूपी के हर जिले में आज से शुरू होने वाली किसान यात्रा को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज सुबह एक ट्वीट भी किया। इस ट्वीट में उन्होंने एक छोटी कविता लिखते हुए लोगों से सपा की किसान यात्रा से जुड़ने और इसमें शामिल होने की भी अपील की थी। लेकिन अब पुलिस ने उन्हें हर हाल में रोकने का फैसला कर लिया है।  

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज दोपहर कन्नौज में समाजवादी पार्टी की किसान यात्रा में शामिल होने और इस यात्रा को वहां रवाना करने का कार्यक्रम था। लेकिन उनको पुलिस द्वारा लखनऊ में विक्रमादित्य मार्ग पर उनके आवास में ही नजरबंद किया गया है। विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित उनके आवास के बाहर पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर सख्त पहरा दिया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सरकार कोरोना संक्रमण का हवाला देकर अखिलेश यादव को उनके घर से बाहर नही निकलने दे रही है। आवास के साथ ही विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित सपा कार्यालय को भी बैरिकेडिंग लगाकर सील कर दिया गया है। 

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कल रविवार को किसानों के समर्थन में खुलकर सामने आने का ऐलान किया था। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने घोषणा की कि वह सोमवार से उत्तर प्रदेश में किसानों के समर्थन में सभाएं करेंगे। उन्होंने कहा कि कल से राज्य के हर जिले में समाजवादी पार्टी द्वारा किसान यात्रा निकाली जायेगी। लेकिन आज इस कार्यक्रम से पहले पुलिस द्वारा उन्हें रोकने की पूरी कोशिश की जा रही है।










संबंधित समाचार