Lakhimpur Kheri: दिल्ली से यूपी तक अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग, लखनऊ में विधानसभा के अंदर और बाहर सपा विधायकों का प्रदर्शन

देश की राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग जोर पकड़ती जा रही है। लखनऊ में विधानसभा के बाहर सपा विधायकों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 December 2021, 11:47 AM IST
google-preferred

लखनऊ/नई दिल्ली: लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग जोर पकड़ती जा रही है। इस मांग को लेकर राजधनी दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक प्रदर्शन किया जा रहा है। संसद में इस मांग को लेकर गुरूवार को जोरदार हंगामा हुआ, जिसके बाद कार्यवाही को दो बजे तक के लिये स्थगित करना पड़ा। सपा विधायकों द्वारा राजधानी लखनऊ में इसी मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है।

लखीमपुर कांड और अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे को लेकर उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी गुरूवार को भारी हंगामा हुआ, जिसके बाद विधानसभा की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग को लखनऊ में विधानसभा के बाहर सपा विधायकों जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने सपा विधायकों द्वारा नारेबाजी की जा रही है। इसके साथ ही सपा विधायकों द्वारा लोकतंत्र व किसानों के हत्यारों को फांसी देने की मांग की जा रही है। यूथ कांग्रेस द्वारा टेनी के इस्तीफे को लेकर संसद के बाहर धरना दिया जा रहा है।

लखनऊ से दूर दिल्ली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरूवार को लोकसभा में कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी क्रिमिनल हैं, जिनको तुरंत हटाया जाना चाहिए। इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा था कि यह पूरा मामला सबजुडिस है, जिसकी जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में चल रही है।

बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में एसआईटी की रिपोर्ट में किसानों पर जानबूझकर गाड़ी चढ़ाने की बात सामने आई केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के खिलाफ हत्या की कोशिश जैसी गंभीर धाराएं भी जोड़ दी गई। इसी से जुड़ा सवाल पूछने पर कल अजय मिश्रा एक रिपोर्टर पर भड़क गए थे। जिसके बाद सड़क से लेकर संसद तक सरकार से टेनी के इस्तीफे की मांग की जा रही है।

No related posts found.