UP Election Results: समाजवादी पार्टी का मतगणना के बीच चुनाव आयोग से सवाल, सपा गठबंधन की लीड वाली सीटों पर काउंटिंग धीमी क्यों?

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये मतगणना जारी है। राज्य में जारी वोटों की गिनती के बीच समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से सवाल कर पूछा कि सपा गठबंधन की लीड वाली सीटों पर काउंटिंग धीमी क्यों हो रही है? पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

करहल सीट से अखिलेश यादव आगे, वोटों की गिनती जारी
करहल सीट से अखिलेश यादव आगे, वोटों की गिनती जारी


लखनऊ: आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने वाले हैं। राज्य में वोटों की गिनती जारी है और रूझाने में भाजपा आगे निकलती दिख रही है। यूपी में जारी मतगणना के बीच समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से सवाल किया है और कुछ सीटों पर धीमी वोटिंग का आरोप लगाया है। पार्टी ने आयोग से पूछा है कि आखिर सपा गठबंधन की लीड वाली सीटों पर काउंटिंग धीमी क्यों हो रही है? 

समाजवादी पार्टी ने एक ट्विट कर लिखा कि गोरखपुर ग्रामीण में 1 लाख 32 हज़ार वोटों की गिनती हो चुकी है, जबकि ग़ाज़ीपुर में मात्र 16 हज़ार वोट ही अब तक गिने गए है। सपा गठबंधन की लीड वाली सीटों पर काउंटिंग धीमी गति से क्यों कराई जा रही है? चुनाव आयोग दे जवाब।

इससे पहले सपा ने एक और ट्विट में लिखा था कि समाजवादी पार्टी गठबंधन के पदाधिकारी गण कार्यकर्ता एवं नेता इस बात को ध्यान में रखकर सतर्कता में कोई कोताही ना बरतें कि अभी भी 60% मतों की गिनती बाकी है और 100 सीटों पर अंतर अभी भी 500 वोटों के आसपास है। आप सभी डटे रहे एवं अंतिम परिणाम तक सावधानी बरतें।

उत्तर प्रदेश विधासभा की सभी 403 सीटों पर मतगणना जारी है। इस बीच चुनाव आयोग से मिल रहे रुझानों में भाजपा बढ़त के साथ आसानी से बहुमत का आंकड़ा पार करती दिख रही है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करहल सीट से आगे चल रहे हैं और यहां उनकी जीत निश्चित बतायी जा रही है। 










संबंधित समाचार