यूपी में पहली बार होने वाले DGP-IG सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर, अमित शाह करेंगे उद्घाटन, जानिये इसके बारे में

उत्तर प्रदेश में पहली बार होने रहे डीजीपी वआइजी के वार्षिक सम्मेलन की तैयारियां अपने अंतिम दौर में हैं। इस सम्मेला का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किया जायेगा। डाइनामनाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये इससे जुड़ा ताजा अपेडट

Updated : 12 November 2021, 2:10 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पहली बार होने जा रहे पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) और पुलिस महानिरीक्षकों (आइजी) के तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं। सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने के लिये गत दिनों आइबी के निदेशक लखनऊ आये थे, जिसके बाद अब इसकी तैयारियां अंतिम दौर में है। इस सम्मेलन में पुलिसिंग, उसके आधुनिकीकरण, चुनौतियों जैसे विषयों पर जहां गहम चर्चा होगी वहीं कई अधिकारियों को सम्मानित भी किया जायेगा। 

डाइनामाइट न्यूज के लखनऊ संवाददाता के मुताबिक तीन दिवसीय सम्मेलन का आगाज 19 नवंबर को होगा। यह पहले 20 नवंबर से प्रस्तावित था लेकिन इसमें बदलाव कर इसे एक दिन पहले कर दिया गया है। सम्मेलन का समापन 21 नवंबर को होगा, जिसे पीएम मोदी भी संबोधित कर सकते हैं। यह पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री पहली बार इसके लिये डीजीपी  मुख्यालय में मौजूद होंगे।

तीन दिवसीय सम्मलेन का शुभारंभ 19 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किया जायेगा। वे भी सम्मेलन को संबोधित कर सकते हैं। पीएम मोदी 20 व 21 नवंबर को सम्मेलन में भागीदारी करेंगे। माना जा रहा है कि सीएम योगी सम्मेलन में तीनों दिन उपस्थित रहेंगे। 

गोमतीनगर विस्तार स्थित डीजीपी मुख्यालय में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में आइबी के अधिकारियों को मेडल भी वितरित किये जाएंगे। सम्मेलन में सभी राज्यों के डीजीपी, अद्र्धंसैनिक बलों, जांच व खुफिया एजेंसियों के प्रमुख समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे। 

Published : 
  • 12 November 2021, 2:10 PM IST

Related News

No related posts found.