Lathi-Charge in UP: शिक्षक भर्ती के लिए प्रदर्शनकारी कई छात्र पुलिस लाठीचार्ज में घायल, अखिलेश यादव ने भाजपा को लिया आड़े हाथ

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शिक्षक भर्ती के लिए कैंडल मार्च के साथ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने बर्बरता से लाठीचार्ज किया है। पुलिस लाठीचार्ज में कई छात्रों के घायल होने की खबर है। इस घटना के बाद योगी सरकार पर बड़े सवाल उठाये जा रहे हैं। पूरी रिपोर्ट

लखनऊ में पुलिस लाठीचार्ज के शिकार हुए कई छात्र
लखनऊ में पुलिस लाठीचार्ज के शिकार हुए कई छात्र


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शिक्षक भर्ती के लिए कैंडल मार्च के साथ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लखनऊ पुलिस ने कल देर शाम बर्बरता से लाठीचार्ज किया। यूपी पुलिस ने छात्रों दौड़ा दौड़ा कर पीटा। यूपी पुलिस की बर्बरता के कारण कई छात्रों के घायल होन की खबरें हैं। घटना के बाद योगी सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है। सरकार पर सवाल उठाये जा रहे हैं और मामले को लेकर राजनीती भी गरमाने लगी है।

बता दें कि कल देर शाम लखनऊ में शिक्षक की नौकरी चाह रहे युवा 1090 चौराहे पर कैंडिल मार्च निकाल रहे थे। तभी पुलिस आ गई और पुलिस द्वारा प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठियां बरसाई गईं। पुलिस ने बरब्र तरीके से युवाओं को खदेड़ा। शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग है 69 हजार शिक्षकों की बहाली की जाए। साथ ही 22 हजार सीट और जोड़ी जाएं। 

छात्रों पर पुलिस की इस बर्बर कार्रवाई को लेकर विपक्षी नेताओं ने योगी सरकार के तौर-तरीकों पर सवाल उठाया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार सरकार को आड़े हाथो लिया। अखिलेश ने लिखा, ‘’भाजपा के राज में भावी शिक्षकों पर लाठीचार्ज करके ‘विश्व गुरु’ बनने का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है. हम 69000 शिक्षक भर्ती की मांगों के साथ हैं, युवा कहे आज का- नहीं चाहिए भाजपा।’’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विट कर कहा “रोज़गार माँगने वालों को #UP सरकार ने लाठियाँ दीं, जब भाजपा वोट माँगने आए तो याद रखना”! 

पुलिस की बर्बरता से छात्रों में रोष व्याप्त हैं। सपा-कांग्रेस के अलावा अन्य कई विपक्षी दलों के नेताओं ने भी घटना को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है।










संबंधित समाचार