यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत कई के खिलाफ FIR, पूर्व पार्टी प्रवक्ता ने दी शिकायत, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत कई नेताओं के खिलाफ लखनऊ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। यह एफआईआर पूर्व कांग्रेस नेता व पार्टी प्रवक्ता की शिकायत पर की गई। जानिये क्या है मामला

Updated : 2 July 2021, 11:14 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत पांच प्रमुख पार्टी नेताओं के खिलाफ हुसैनगंज में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में 150 लोग अज्ञात लोग भी आरोपित हैं। इस एफआईआर में कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह भी नामजद हैं। यह एफआईआर पूर्व कांग्रेस नेता व पार्टी प्रवक्ता कोणार्क दीक्षित की एक शिकायत पर दर्ज की गई है।

कोणार्क दीक्षित की शिकायत पर अजय कुमार लल्लू समेत पांच लोगों के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज, धमकी व सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे समेत अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज की गई है। एफआइआर में कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका वाड्रा के निजी सचिव संदीप सिंह, मोहम्मद शोएब, मोहम्मद तारिक, अनिश अख्तर नामजद और 150 अज्ञात भी आरोपित हैं। सभी पर धारा 147,323,504,506,153A में मामला दर्ज किया गया है। 

यह एफआईआर दो दिन पूर्व कांग्रेस पार्टी कार्यालय में हुई मारपीट औऱ हंगामे को लेकर की गई है। इस घटना और एफआईआर के बाद कांग्रेस पार्टी और नेताओं में आंतरिक कलह व गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है। 

कोणार्क दीक्षित का आरोप है कि 29 जून जब वह कांग्रेस मुख्यालय ज्ञापन देने गए थे तो कार्यालय में बैठे अनिश अख्तर, मोहम्मद शोएब एवं तारिक 100 से 150 अन्य लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने गाली गलौज करने, जान से मारने की धमकी देने और जातिसूचक शब्द बोलते हुए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश की। आरोप है कि कुछ समय पहले कांग्रेस नेता सुनील राय ने भी आरोपितों की शिकायत पुलिस से की थी। एसीपी हजरतगंज राघवेंद्र कुमार मिश्र के मुताबिक तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

Published : 
  • 2 July 2021, 11:14 AM IST

Related News

No related posts found.