लखनऊ: घुमन्तू समाज का एसटी में शामिल किए जाने को लेकर प्रदर्शन, सीएम को सौंपा ज्ञापन

विकास की मुख्यधारा में शामिल किये जाने की मांग को लेकर गाड़िया लोहार समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही अपने समाज को अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में शामिल किए जाने को लेकर प्रदर्शन भी किया। डाइनामाइट न्‍यूज पर पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 August 2019, 6:23 PM IST

लखनऊ: आजादी के सालों बाद भी यूपी में समाज का एक वर्ग ऐसा भी है जो अभी तक मुख्‍यधारा से नहीं जुड़ पाया है। आज आदिवासी घुमंतू आदिवासियों के 'गाड़िया लोहार समाज' के लोगों ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर राजधानी लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री के जनता दरबार पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्‍यमंत्री को संबोधि‍त ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा। साथ ही अनुसूचित जनजाति में शामिल किए जाने को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें: चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र

प्रदर्शन कर रहे आदिवासी घुमंतू समाज के दीपू कुमार ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के रहने वाले हैं। उन्‍होंने बताया कि इस समाज में आज भी सामाजिक, आर्थिक,  शैक्षणिक पिछड़ापन होने की वजह से यह मुख्‍यधारा से कोसों दूर है। उन्होंने मांग उठाई की उन्हें अनुसूचित जनजाति में शामिल किया जाए। जिससे उनके समाज का पिछड़ापन दूर हो सके।

यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’ आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

उन्‍होंने कहा आदिवासी घुमंतू समाज के अंतर्गत आने वाले 'गाड़िया लोहार समाज' के लोगों को राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया गया है। जिससे इन राज्यों में विकास की मुख्यधारा में शामिल हो हैं। ऐसे ही व्यवस्था उत्तर प्रदेश में भी होनी चाहिए। 

यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश: मंत्रियों के शपथग्रहण के बाद विभागों के बंटवारे को लेकर जोड़-तोड़ शुरू

हम लोग किसी एक स्थान पर लंबे समय तक निवास नहीं कर पाते हैं। इस वजह से उनके बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। साथ ही समाज के शरारती तत्वों और दबंगों द्वारा शोषण भी किया जाता है।

यह भी पढ़ें: अमेठी: बारिश के दौरान भरभराकर गिरी मकान की छत, 3 की मौत दो गंभीर घायल

ऐसे में सरकार को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देते हुए समाज के लोगों को आवासीय और खेती करने के लिए भूमि उपलब्ध कराना चाहिए। सरकार यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो आने वाले समय में समाज के लोग बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

Published : 
  • 21 August 2019, 6:23 PM IST