लखनऊः यूपी इन्वेस्टर्स समिट से 2019 के चुनावों की जमीन मजबूत करेगी भाजपा

डीएन संवाददाता

यूपी सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने इन्वेस्टर्स समिट-2018 कार्यक्रम स्थल का दौरा कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। यह समिट 21 व 22 फरवरी को होगा। इस समिट को 2019 के आम चुनावों के मद्देनजर भाजपा और योगी सरकार के लिये काफी अहम माना जा रहा है।



लखनऊः इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में यूपी इन्वेस्टर्स समिट की बैठक आगामी 21 व 22 फरवरी 2018 को होनी है। यह समिट अगले आम चुनावों के मद्देनजर भाजपा के लिये काफी महत्पूर्ण माना जा रहे है। इसके आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज औद्योगिक विकास कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने समिट स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री सतीश महाना के साथ औद्योगिक विभाग के अधिकारी समेत प्रमुख सचिव भी मौजूद रहे। 

कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री

बता दें कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे जबकि समापन सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों होगा। कार्यक्रम में प्रदेश के तीसरे एनआरआई दिवस का भी आयोजन किया जाएगा।

2019 के लिए महत्वपूर्ण समिट

इसके पहले यूपी के सीएम योगी अब तक कई बार प्रदेश को निवेश फ्रेंडली बनाने की बात कह चुके हैं। इस समिट में पीएम मोदी की मौजूदगी को साल 2019 के चुनाव में भाजपा की रणनीति में यूपी की अहमियत के तौर पर भी देखा जा रहा है।










संबंधित समाचार