Site icon Hindi Dynamite News

Lucknow: केमिकल फैक्ट्री से निकला पानी पीने से दर्जनभर भैसों की मौत

लखनऊ के चिनहट स्थित ताराकापुरवा गांव में एक साथ दर्जनभर से ज्यादा भैंसों के शव खेतों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। एक के बाद एक खेत मे कई भैसों के शव पड़े मिलने। स्थानीय लोगों के मुताबिक पास में ही स्थित केमिकल पेस्टीसाइड फैक्ट्री से निकलने वाले ज़हरीले पानी से भैंसों की मौत हुई है। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lucknow: केमिकल फैक्ट्री से निकला पानी पीने से दर्जनभर भैसों की मौत

लखनऊ: लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में आने वाले गांव ताराकापुरवा में जहरीले पानी को पीने से दर्जन भर से ज्यादा भैंसों की मौत हो गई है। जबकि कईयों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस और जानवरों के डॉक्टरों ने शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया से शुरु कर दी है। वहीं  पुलिस  IPL इंडियन पेस्टीसाइड लिमटेड के मालिक विशाल स्वरूप के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव में दिखी महिला सशक्तिकरण की झलक, पहुंची तीन वर्षों की महिला टॉपर्स, राष्ट्रपति के सचिव रहे मुख्य अतिथि

 

मिली जानकारी के मुताबिक कल दोपहर एक के बाद एक भैंसों के तबियत अचानक से खराब होने लगी। देखते ही देखते कई भैंसों के मुंह से झाग निकलने लगी तो गांव में कोहराम मच गया। जब चरने वाली जगहों पर भैंस मालिकों ने जा कर अपनी-अपनी भैंसे तलाशने की कोशिश की। तब एक सुनसान पड़े नाले के किनारे इलाके में दर्जन भर से ज़्यादा भैंसे मृत अवस्था में मिली। 

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति के सचिव संजय कोठारी ने कहा- आईएएस की परीक्षा में विषयों का सही चयन बेहद जरुरी

इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने कई गांवों में इसकी जानकारी दी कि नाले में निकलने वाले पानी के पास न जायें। जिस-जिस की भैंसे वहां गयी हैं तो उन्हें ढूंढ निकालने के कोशिश करे। इस बात के सूचना न तो चिनहट पुलिस और जिला प्रशासन को थी। देर शाम होते होते हंगामा शुरू हुआ तो पुलिस व जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम ने मृत भैंसों का पोस्टमार्टम कराते हुए केमिकल फैक्ट्री पर कार्रवाई करने की बात कही। 

 

वहीं चिनहट पुलिस ने इंडियन पेस्टीसाइड लिमिटिड कंपनी मालिक विशाल स्वरूप के खिलाफ FIR शनिवार दोपहर दर्ज कर ली है। चिनहट पुलिस ने भैंसों के मालिकों की तरफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

मामला बढ़ने पर भैंसों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं डॉक्टरों ने इलाके का निरीक्षण कर बीमार भैंसों को दवाई आदि दी है। मृत भैंसों की संख्या लगभग 15 बताई जा रही है और डेढ़ दर्जन से ज़्यादा भैंसे बीमार हैं। पुलिस लापता भैंसों को ग्रामीणों की  मदद से ढूंढ़ने का प्रयास कर रही है।

Exit mobile version