लखनऊ: बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग को लेकर मौलिक अधिकार पार्टी ने केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
लखनऊ में बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग को लेकर मौलिक अधिकार पार्टी ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और इसी के साथ अति पिछड़ा आयोग बनाने की भी मांग उठाई।
लखनऊ: यूपी के 2017 के चुनावों में भाजपा को मिली जीत के साथ ही ईवीएम से चुनाव कराने का विरोध शुरू हो गया है। ईवीएम के खिलाफ इस लड़ाई मे आप,सपा,बसपा और काग्रेंस के बाद अब छोटे दल भी खुलकर मैदान मे आ गये हैं। दरअसल सभी दलों की मांग है की ईवीएम की जगह पर बैलेट पेपर से ही चुनाव कराए जाएं। इस मामले मे विपक्षी दलों का आरोप है की ईवीएम मे आसानी से, टेंपरिंग की जा सकती है। अपनी इसी मांग को लेकर मौलिक अधिकार पार्टी ने जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे धरना दिया और राज्यपाल को मजिस्ट्रेट के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ में खुला 'स्टेट बैंक ऑफ टमाटर'
चुनाव आयोग ने दी थी टेंपरिंग की चुनौती
कुछ दिनों पहले केंद्रीय चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने विभिन्न राजनीतिक दलों की मांग पर उन्हें ईवीएम में टेंपरिंग की चुनौती दी थी लेकिन एनसीपी को छोड़ किसी दल ने यह चुनौती स्वीकार नही की। हांलाकि वह भी इसमें सफल नहीं हो पाई।
अति पिछड़ा वर्ग आयोग बनाने की उठाई मांग
यह भी पढ़ें |
कार्यसमिति की बैठक में बोले अमित शाह, योगी आदित्यनाथ यूपी को बनाएंगे देश का नंबर 1 राज्य
धरनें मे शामिल लोगों ने पिछड़ों में अति पिछड़ों को चिन्हित कर उन्हें उनकी आबादी के आधार पर अलग आरक्षण देने की मांग की। इसी के साथ अति पिछड़ा आयोग बनाने की भी मांग उठाई।