लखनऊ: करणी सेना बोली- सवर्ण समाज के गरीबों को भी मिले आरक्षण का लाभ

डीएन संवाददाता

लखनऊ में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने बताया कि देश में 70 सालों से जारी आरक्षण की समीक्षा किए जाने की जरूरत है, सवर्ण समाज के गरीबों को भी आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। पूरी खबर..



लखनऊ:  पद्मावत फिल्म विवाद के बाद अब करणी सेना देश में 70 सालों से जारी आरक्षण की समीक्षा की मांग कर रही है। आरक्षण की समीक्षा किए जाने की बात करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने लखनऊ स्थित यूपी प्रेस क्लब में कही।

महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि आरक्षण सवर्ण समाज के गरीबों को भी मिलना चाहिए और आरक्षण को आर्थिक आधार पर लागू किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार ने उनकी बात नहीं मानी तो आगामी 2019 लोकसभा चुनाव के ठीक पहले अपनी मांगों को लेकर करणी सेना लाखों की तादात में दिल्ली का घेराव करेगी।

अयोध्या मुद्दे पर संतों का साथ देने को तैयार करणी सेना

महिपाल सिंह मकराना ने बताया कि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर राम मंदिर के बजाय श्रीराम का महल बनना चाहिए। क्योंकि राम का जन्म मंदिर में नहीं राजा दशरथ के महल में हुआ था, यही वजह है कि वहां पर श्रीराम का महल बनना चाहिए। जिसमें राम की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। उन्होंने बताया कि आरक्षण- समीक्षा की लड़ाई शुरू करने से पहले करणी सेना के पदाधिकारी अयोध्या जाकर राम का दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेंगे। उसके बाद दिल्ली आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
 










संबंधित समाचार