..तो क्या लखनऊ को दहलाने की हुई थी साजिश..भारी मात्रा में कारतूस और बंदूकें बरामद

डीएन संवाददाता

पिछले कुछ दिनों से यूपी की राजधानी लखनऊ का शांतिपूर्ण वातावरण अशांत सा हो चला है। एक के बाद एक अपराध सामने आ रहे है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें लखनऊ में शुक्रवार को उजागर एक ऐसे मामले के बारे में, जिसे जानकर हर कोई दंग हो जायेगा..



लखनऊ: हजरतगंज थाना क्षेत्र में स्थित नरही के प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को उस समय भारी दहशत मच गयी जब साफ-सफाई के दौरान स्कूल में भारी मात्रा में कारतूस और बंदूक मिले। सभी हथियार एक बॉक्स में रखे गये थे। हथियारों के मिलने से स्कूल प्रशासन दंग रह गया और आनन-फानन में पुलिस को सूचना दे दी गयी। स्कूल में हथियारों का जखीरा मिलने से कई सवाल खड़े हो गये हैं। पुलिस भी अभी इस मामले पर ज्यादा जानकारी नहीं दे पा रही है। 

बरामद हथियारों का जखीरा

जांच में जुटी पुलिस

स्कूल में हथियारों का यह जखीरा सबसे पहले साफ-सफाई कर रहे कर्मचारियों को दिखाई दिया, जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत विद्यालय के प्रधानाचार्य और पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने बक्से को अपने कब्जे में ले लिया और जांच में जुट गई।

मौके पर जांच में जुटी पुलिस

 

जानें, क्या बोली पुलिस..

मौके पर शिनाख्त करने पहुंचे सीओ हजरतगंज अभय मिश्रा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में सालों से बंद पड़े कमरे में साफ सफाई के दौरान एक बक्से से कारतूस और बंदूक बरामद हुई है। हालांकि उन्होंने इन करतूतों को डमी कारतूस बताया। साथ ही कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों से इस पूरे मामले के बारे में पूछताछ कर जानकारी की जा रही है। 

इसी प्राथमिक स्कूल के बंद कमरे से मिले हथियार

बड़ा और वाजिब सवाल

हथियारों का जखीरा मिलने से कई सवाल खड़े हो गये हैं। यदि पुलिस की इस बात पर भी यकीन किया जाए कि यह हथियार सालों से बंद पड़े कमरे में मिले, जिससे पता चलता है कि सालों पहले यहां ये हथियार रखे गये। फिर भी सवाल उठता है कि क्या कभी किसी ने लखनऊ में दहशत फैलाने का प्रयास किया था? और आखिर वह है कौन, जिसने हथियारों को स्कूल में रखा।
 










संबंधित समाचार