लखनऊ: ‘दंगल महोत्सव’ में पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बुलंद किया पहलवानों का हौसला

लखनऊ के मोहनलालगंज में आयोजित ‘दंगल महोत्सव’ में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पहलवानों का हौसला बुलंद किया। इस दौरान सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी समेत दूसरे कई नेता मौजूद रहें।

Updated : 1 October 2017, 4:29 PM IST
google-preferred

लखनऊ: मोहनलालगंज के खुजौली चौराहे के निकट आयोजित 'दंगल महोत्सव' में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पहलवानों का हौसला बुलंद किया। इस दौरान सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी समेत दूसरे कई नेता मौजूद रहें।

सपा कार्यकर्ताओं ने लगाये 'अखिलेश यादव जिन्दाबाद' के नारे

'दंगल महोत्सव' में पूर्व सीएम अखिलेश यादव के पहुंचते ही सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने 'अखिलेश यादव जिन्दाबाद' और 'जय अखिलेश, जय अखिलेश, जैसे नारे लगाये।

सपा नेताओं ने पूर्व सीएम को फूलों का हार पहनाकर उन्हें सम्मानित भी किया। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं में पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मिलने की होड़ लगी रही जिसे कन्ट्रोल करने के लिए सुरक्षा कर्मियों को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी।

 

भाजपा पर लगाया जनता को गुमराह करने का आरोप

दंगल महोत्सव में पहुंचे अखिलेश यादव ने भाजपा पर जनता को गुमराह कर यूपी की सत्ता हथियाने का आरोप लगाया। वहीं अखिलेश यादव ने यूपी के स्वास्थ्य मंत्री सिदार्थनाथ सिंह के उस बयान पर भी निशाना साधा जिसमें उन्होनें लखनऊ के बीआरडी मेडिकल कालेज में हुए बच्चों की मौत को 'अगस्त के महीने को मौत का महीना बताकर लोगों से सावधान रहने को कहा था। इस मौके पर अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी को खिलाड़ियों का सच्चा हमदर्द बताया। उन्होनें कहा कि यूपी की जनता समय आने पर भाजपा को सबक सिखायेगी। इस दौरान अखिलेश ने सपा सरकार के समय हुए विकास के कार्यों को भी बताया।

Published : 
  • 1 October 2017, 4:29 PM IST

Related News

No related posts found.