Sapna Chaudhary: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी मुसीबत में, लखनऊ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी, जानिये पूरा मामला

मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की मुबीसत बढ़ती हुई दिख रही है। लखनऊ की एक अदालत ने सपना चौध के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में जानिये पूरा मामला

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 November 2021, 10:54 AM IST
google-preferred

लखनऊ: मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी एक नई बड़ी मुसीबत में फंसती हुई दिख रही है। सपना चौधरी के खिलाफ लखनऊ की एक अदालत में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। यह मामला उनके डांस प्रोग्राम से जुड़ा हुआ है। सपना चौधरी के डांस प्रोग्राम को देखने के लिये कई लोगों ने महंगी टिकट खरीदी थी लेकिन सपना ने ऐन मौके पर प्रोग्राम करने का अपना कार्यक्रम टाल दिया। इस केस में सपना चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी।  

एसीजेएम,अतिरिक्त, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, लखनऊ की अदालत ने सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया है। कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 22 नवंबर को होगी। सपना चौधरी पर ऐन वक्त पर डांस कार्यक्रम रद्द करने और कार्यक्रम समेत टिकट के पैसे वापस नहीं करने का आरोप है। 

डांस प्रोग्राम रद्द करने के इस मामले में थाना आशियाना में एक एफआईआर 14 अक्टूबर, 2018 को एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इस एफआईआर में सपना चौधरी के साथ इस डांस कार्यक्रम के आयोजक जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, पहल संस्थान के कीवद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्याय के नाम भी शामिल किए गए थे। मामले को लेकर कोर्ट में अगली सुनवाई अब 22 नवंबर को होगी।

यह डांस प्रोग्राम लखनऊ के आशियाना इलाके में 13 अक्टूबर 2018 को प्रस्तावित था। इसके लिये प्रति व्यक्ति 300 रुपये टिकट बेचे गए थे। उस प्रोग्राम को देखने के लिए शाम से ही वहां पर हजारों लोग टिकट लेकर मौजूद थे। रात 10  बजे तक जब सपना चौधरी नहीं आई तो लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। आयोजकों ने टिकट खरीदने वालों के पैसे भी वापस नहीं किए। जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने कार्यक्रम स्थल पर हंगामा और तोड़फोड़ शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी।