UP में गाय को लेकर फिर गरमाई राजनीति, अस्थि कलश लेकर कॉन्फ्रेंस में पहुंचे अजय कुमार लल्लू, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश में गाय को लेकर फिर एक बार सियासी घमासान तेज होता दिख रहा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू गाय का अस्थि कलश लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे, जानिये पूरा मामला।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 December 2020, 10:41 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गाय को लेकर फिर एक बार राजनीति तेज होने लगी है। राज्य में यूपी कांग्रेस का गाय बचाओ-किसान बचाओ आंदोलन तेज हो गया है। इस आंदोलन को लेकर दो दिन पहले कुछ समय के लिये नजरबंद किये गये यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने रविवार को लखनऊ में गाय के अस्थि कलश के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की और योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता गाय और किसानों को बचाने के लिए संकल्पित है।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले अजय कुमार लल्लू ने कई ट्वीट किये और योगी सरकार पर निशाना साधने के साथ ही कई सवाल भी किये। गाय के अस्थि कलश को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे अजय कुमार लल्लू ने कहा कि आज यूपी में अघोषित आपातकाल है। गाय और किसानों को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी यात्रा करना चाहती है लेकिन यूपी की योगी जो खुद को किसान और गाय का हितेषी मानती है, वह कांग्रेस को इस मसले पर रोक रही है। सरकार आखिर हमें क्यों रोक रही है?

अपने हाथों में एक गाय का अस्थि कलश दिखाते हुए यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि गाय का ये अस्थि कलश हम ललितपुर से लाए हैं, जहां एक गाय माता ने दम तोड़ा था। इसमें वहां की मिट्टी है। हमारे साथ बड़ी संख्या में किसान और पशुपालक हैं, जो इस अस्थि कलश को चित्रकूट में मंदाकिनी नदी में विसर्जित करना था, लेकिन सरकार हमें जाने नहीं दे रही है, अब सरकार बताए इस अस्थि कलश को कब विसर्जित करना है?

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि गौ रक्षा का वादा करने वाली योगी सरकार के राज में यूपी में गायों की सबसे ज्यादा दुर्दशा हो रही है। योगी सरकार को घेरते हुए उन्होंने  कहा कि आज पूरे प्रदेश में गाय माता सरकारी उदासीनता और चारे की कमी के कारण मर रही हैं। ललितपुर और मैनपुरी से ऐसे वीडियो सामने आये हैं, जिसमें गायों की दुर्रशा को साफ देखा जा सकता है। 

उन्होंने कहा कि गायों की दुर्दशा को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पत्र लिखकर यूपी सरकार को सुझाव दिया था कि इस पर कार्रवाई करनी चाहिए लेकिन सरकार ने नहीं सुनी।

यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने यूपी पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने शनिवार को उन्हें उठा कर ललितपुर पुलिस लाइन में रखा और उनके साथ अपराधिक व्यक्ति की तरह व्यवहार किया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता गाय और किसानों को बचाने के लिए संकल्पित है।

No related posts found.