Teachers Recruitment in UP: लंबी अदालती लड़ाई के बाद यूपी में 36,590 सहायक शिक्षकों को मिले नियुक्ति पत्र

उत्तर प्रदेश में लम्बी अदालती लड़ाई के बाद आज सरकार ने राज्य के 36,590 नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दे दिया है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 December 2020, 1:21 PM IST
google-preferred

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से राज्य में नवनियुक्त 36,590 सहायक शिक्षकों को उनके नियुक्ति पत्र प्रदान किये। यूपी में लंबी अदालती लड़ाई के बाद मिले नियुक्ति पत्र को लेकर नवनियुक्त शिक्षकों ने भी प्रसन्नता जताई। इन शिक्षकों के लिये अब जल्द ही जिला आवंटन किया जायेगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास से ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से इन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि इस महान कार्य के लिए मैं बेसिक शिक्षा विभाग को धन्यवाद देता हूं। जिन्होंने सभी चुनौतियों का सामना करते हुए आज सफलतापूर्वक 69,000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को पूरी शुचिता और पारदर्शीता के साथ संपन्न किया है।

सीएम योगी ने कहा कि हमारे लिए शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से पूरी करना बेहद महत्वपूर्ण था, क्योंकि प्रदेश के अंदर हमारे पास 1.58 लाख से अधिक बेसिक शिक्षा के विद्यालय हैं। सीएम योगी ने कहा कि 69,000 शिक्षकों की सफलतापूर्वक भर्ती एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में ईमानदारी पूर्वक तरीके काम करना अपने आप में एक चुनौती हो जाती है, इसे पूरा करने में पग-पग पर बाधाएं आती हैं। 

उन्होंने कहा कि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जनवरी, 2019 में पूरी हो चुकी थी लेकिन कोई न कोई व्यक्ति न्यायालय में जाता था और फिर न्यायालय की प्रक्रिया के तहत वह मामला लटकते-लटकते हाईकोर्ट, हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट गया। इन सबके बावजूद राज्य में सफलतापूर्वक भर्ती एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।