लखनऊ: कोरोना मरीज की मौत, डेड बॉडी के लिये अस्पताल पर 3 लाख रुपये मांगने का आरोप, जमकर हंगामा

कोरोना काल में कुछ निजी अस्पतालों से मरीजों और उनके परिजनों से मनमाने ढंग से पैसे वसूलने और अभद्रता की खबरें लगातार सामने आ रही है। राजधानी लखनऊ में फिर एक ऐसा मामला सामने आया है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..

Updated : 10 September 2020, 6:39 PM IST
google-preferred

लखनऊ: कोरोना काल में कुछ निजी अस्पतालों से मरीजों और उनके परिजनों से मनमाने ढंग से पैसे वसूलने और अभद्रता की खबरें लगातार सामने आ रही है। राजधानी के गोमतीनगर में स्थित एक अस्पताल में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक कोविड-19 मरीज की मौत हो गयी, जिसके बाद अस्पताल डेड बॉडी सौंपने के लिये 3 लाख रूपये का भुगतान करने को कहा गया। इस मामले को लेकर अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ।

यह मामला गोमतीनगर के मेयो अस्पताल का है। यहां तीमारदारों ने कोविड पॉजिटिव मरीज 45 वर्षीय रमेश कुमार सिंह की मौत के बाद अस्पताल में जमकर हंगामा किया। घर वालों का कहना है कि अस्पताल की  लापरवाही की वजह से हमारे मरीज की मौत हुई है। 
तीमारदारों का यह भी कहना है कि हॉस्पिटल ने 3 दिन में 3 लाख रुपये का बिल थमा दिया और अब मरीज की डेडबॉडी सौपने के बदले में 3 लाख रुपये की मांग कर रहे है। लोकबंधु अस्पताल से एल 2 से एल 3 के लिए 3 दिन पहले रेफर  किया गया था। एल 3 की बाजाये एल 2 में ही मेयो अस्पताल के डॉक्टर इलाज कर रहे थे।

घटना की सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस बल पहुँचा। मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट भी पंहुचे। घर वालों का यह भी आरोप है कि कोरोना महामारी में निजी अस्पताल कोरोना के नाम पर लाखों रुपए की अवैध तरीके से धन उगाही का काम कर रहे हैं।
 

Published : 
  • 10 September 2020, 6:39 PM IST

Related News

No related posts found.