UP Roadways: लखनऊ में यूपी रोडेवेज की 3 लग्जरी बसों में भीषण आग, पेट्रोल पंप के पास हादसे से हाहाकार

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग तीन लग्जरी बसों में गुरूवार को अचानक भीषण आग लग गई। ये बसें पेट्रोल पंप के पास खड़ी थी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 17 December 2020, 12:51 PM IST
google-preferred

लखनऊ: पेट्रोल पंप के पास खड़ी उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की तीन लग्जरी बसों में अचानक भीषण आग लग गई। पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे के कारण वहां हाहाकार मच गया लेकिन एक बड़ा हादसा होने से भी टल गया। इस हादसे में बसें जलकर खाक हो गयी, जिस कारण यूपी रोड़बेज को करोड़ों रूपयों नुकसान होने का अनुमान हैं। फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया लेकिन तब तक सभी महंगी बसें जल चुकी थी। आग के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका।

जानकारी के मुताबिक यूपी रोडवेज की ये लग्जरी बसें लखनऊ बंथरा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-25 कानपुर रोड स्थित स्कैनिया वर्कशॉप में खड़ी थी। बसों से थोड़ी ही दूरी पर दरोगा खेड़ा में पेट्रोल पंप भी है। गुरुवार सुबह यहां खड़ी तीन बसों में अचानक आग लग गई। आग के कारण बसें धूं-धू कर जलने लगी और आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप ले लिया।

आग इतनी भीषण थी कि आसपास पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। कुछ देर बाद सूचना पर पहुंची बंथरा थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया। बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने से पहले ही तीनों बसें जलकर राख हो गईं थी।

गनीमत यह रही की बसों में लगी आग नजदीक के पेट्रोल पंप तक नहीं पहुंची, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने के कारण तीनों बसें जलकर खाक हो गयी। आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है। 

Published : 
  • 17 December 2020, 12:51 PM IST

Related News

No related posts found.