यूपी में निकाय चुनावों की हुई घोषणा: पढ़िये किस जिले में किस तारीख को होगी वोटिंग

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने यूपी नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये चुनाव का पूरा कार्यक्रम और मतदान की तिथियां।

यूपी निकाय चुनाव का बजा बिगुल
यूपी निकाय चुनाव का बजा बिगुल


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार चुनाव ने प्रेस वार्ता में नगर निकाय चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यूपी में दो चरणों में निकाय चुनाव होंगे। पहले चरण में 37 जिलों में दूसरे चरण में 38 जनपदों में वोटिंग होगी। 

आदर्श आचार संहिता लागू: निकाय चुनाव का ऐलान होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। बता दें कि आरक्षण के चलते राज्य में निकाय चुनाव लंबे समय तक अटक गया गया था। इसको लेकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक सुनवाईयां चलीं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पहली बार आरक्षण की सूची 5 दिसंबर को जारी की गयी थी तब पिछड़ों के साथ आरक्षण में हुए अन्याय की बात कह चुनाव लटक गये थे। फिर 30 मार्च को दोबारा नये सिरे से आरक्षण सूची जारी की गयी और इस पर आयी आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।

दो चरणों में होंगे चुनाव: पहले चरण की वोटिंग 4 मई को होगी और दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होगी। 

पहला चरण: पहले चरण के नामांकन पत्र भरे जाने की तारीख 11 अप्रैल से 17 अप्रैल है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पहले चरण के लिये 20 अप्रैल तक नामांकन पत्र वापस लिये जा सकेंगे और 21 तारीख को चुनाव चिन्हों का आवंटन होगा।

पहले चरण में सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर और वाराणसी मंडल में मतदान होगा।

दूसरा चरण: दूसरे चरण के नामांकन पत्र भरे जाने की तारीख 17 अप्रैल से 24 अप्रैल है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पहले चरण के लिये 27 अप्रैल तक नामांकन पत्र वापस लिये जा सकेंगे और 28 तारीख को चुनाव चिन्हों का आवंटन होगा।

दूसरे चरण में मेरठ, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़ और मिर्जापुर मंडल में मतदान होगा।

मतगणना: 13 मई को मतगणना होगी। 

 


 

 










संबंधित समाचार